Advertisement
राजघाट, तो कहीं बिरला मंदिर
नवरात्र. पूजा पंडालों का निर्माण अब अंतिम चरण में सासाराम/करगहर : मां के पट खुलने में महज दो दिन ही बाकी रह गये हैं. तैयारियों को लेकर पूजा समितियां कमर कस चुकी हैं. हर तरफ उत्सव का माहौल है. शहर के रौजा रोड, तकिया, प्रभाकर रोड, गौरक्षणी, बौलिया, करनसराय, गोपालगंज मुहल्ला आदि जगहों पर मां […]
नवरात्र. पूजा पंडालों का निर्माण अब अंतिम चरण में
सासाराम/करगहर : मां के पट खुलने में महज दो दिन ही बाकी रह गये हैं. तैयारियों को लेकर पूजा समितियां कमर कस चुकी हैं. हर तरफ उत्सव का माहौल है. शहर के रौजा रोड, तकिया, प्रभाकर रोड, गौरक्षणी, बौलिया, करनसराय, गोपालगंज मुहल्ला आदि जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना को लेकर बनाये जा रहे पंडालों का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच गया है. शहर के विभिन्न पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाने का कार्य जोर शेर से चल रहा है. पंडालों की साज सज्जा को ले कर समिति के सदस्य तैयारी में जुटे हुए है.
बंगाल से जुटे कारीगर पंडाल को अंतिम रूप देने में दिन रात कार्य में लगे हुए है. चारों ओर बज रहे भक्ति गीत से वातावरण अध्यात्मिकता से ओतप्रोत हो गया है. शहर में कहीं पर कैथोलिक चर्च तो कहीं पर राजघाट, बुद्ध मंदिर, बिरला मंदिर बुद्ध मंदिर सहित विभिन्न प्रकार की अनुकृतियों पर आधारित पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. सप्तमी की तिथि ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है.
पंडालों में चहल पहल बढ़ती जा रही है. मूर्तिकार भी मां दुर्गा लक्ष्मी गणेश सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.उधर, करगहर दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में तैयारी अंतिम चरण में है़ पूजा कमेटी के लोगों द्वारा विधिवत पूजा संपन्न कराये जाने को लेकर जरूरी कार्यों को निबटाने में लगे हैं. मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने के लिए एड़ी-चोटी एक किये हुए हैं.
वहीं, लोगों में पूजा को लेकर काफी उत्साह दिखाई पड़ता रहा है आवश्यक समानों की खरिदारी को लेकर बाजार में लोगों की चहल-पहल बढ़ गयी है. लोगों द्वारा अपने-अपने घरों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. पूजा को लेकर उत्साह चरम पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement