Advertisement
डेहरी बीडीओ के आवास में चोरी
डीआइजी कार्यालय से सटे है बीडीओ का आवास डेहरी (कार्यालय) : शहर के अति महत्वपूर्ण इलाका माने जाने वाले ब्लॉक कॉलोनी में स्थित बीडीओ राम पुकार यादव के सरकारी आवास में मंगलवार की रात चोरों ने लाखों रुपये के सामान की चोरी कर लिया. ब्लॉक कार्यालय परिसर में अंचल गार्ड के रहते हुई चोरी की […]
डीआइजी कार्यालय से सटे है बीडीओ का आवास
डेहरी (कार्यालय) : शहर के अति महत्वपूर्ण इलाका माने जाने वाले ब्लॉक कॉलोनी में स्थित बीडीओ राम पुकार यादव के सरकारी आवास में मंगलवार की रात चोरों ने लाखों रुपये के सामान की चोरी कर लिया.
ब्लॉक कार्यालय परिसर में अंचल गार्ड के रहते हुई चोरी की घटना से कॉलोनी में रहनेवाले लोगों में दहशत व्याप्त है. शहर में अति सुरक्षित मानें जानेवाले उक्त इलाके, जहां एसपी कार्यालय, बीएमपी टू, सिंचाई व एनएच विभागों का आइबी, सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर का कार्यालय सहित कई वरीय अधिकारियों के आवास व कार्यालय स्थित है. यहां डीआइजी कार्यालय के ठीक पीछे स्थित बीडीओ आवास में हुई चोरी की घटना को अंजाम देना चोरों के बढ़े हुए मनोबल को दरसाता है. तत्काल हरकत में आयी पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग मिलने का दावा करते हुए कहा कि बहुत जल्द घटना का उद्भेदन किया जायेगा.
चोरी गया लाखों का सामान : बीडीओ राम पुकार यादव ने बताया कि मंगलवार को सरकारी आवास में ताला बंद था. ब्लॉक परिसर से सटे उनके आवास में छत के सहारे चोर आंगन में उतर कर कमरों में रखे समानों की चोरी कर लिये. चोरी गये सामान में गहने, करीब 25 हजार रुपये नकद, दो एटीएम कार्ड व अन्य लाखों रुपये के सामान हैं.
चोरी के एटीएम से गया में निकाले रुपये : पुलिस सूत्रों के अनुसार बीडीओ आवास से चोरी गये एटीएम कार्डों में से एक से 40 हजार व दूसरे से 20 हजार रुपये गया में स्थित एटीएम से बुधवार की सुबह करीब नौ बजे निकाला जाना पुलिस को मामले के उद्भेदन में सहायक हो सकता है.
एसडीपीओ अशोक प्रसाद ने बताया कि पुलिस घटना के उद्भेदन के करीब पहुंच गयी है. गया में जिस एटीएम केंद्र से राशि निकाली गयी है. वहां, जांच के लिए पुलिस टीम भेजी गयी है. अंचल गार्ड की स्थिति की भी जांच की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को बहुत जल्द पुलिस द्वारा दबोच लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement