Advertisement
अस्पताल में जलजमाव से राहत नहीं
सासाराम (रोहतास) : इस समय शहर के हर वार्डोें में गलियों, सड़कों पर पानी ही पानी दिखायी दे रहा है. इस समय गरीब मरीजों का जीवन नारकीय हो गया है. पैसे के अभाव में सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के इलाज करवाने के लिए गरीब परिवार मरीजों की काफी कठिनाइयों का सामना कर पड़ रहा है. जिले […]
सासाराम (रोहतास) : इस समय शहर के हर वार्डोें में गलियों, सड़कों पर पानी ही पानी दिखायी दे रहा है. इस समय गरीब मरीजों का जीवन नारकीय हो गया है. पैसे के अभाव में सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के इलाज करवाने के लिए गरीब परिवार मरीजों की काफी कठिनाइयों का सामना कर पड़ रहा है. जिले के सदर अस्पताल बारिश के पानी से तालाब में तबदील हो गया है. हर वार्डोें में ओपीडी, ब्लड बैंक, सीएस कार्यालय, पोस्टमार्टम, मेल वार्ड, फिमेल वार्ड आदि में पानी घुस गया है.
इससे मरीजों की कठिनायां काफी हो रही है. कितने मरीज बिना इलाज करवाये ही लौट जा रहे हैं. सदर अस्पताल मे रोजना करीब 400 मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं. लेकिन, अस्पताल परिसर में पानी जमा देख कर मरीजों की संख्या कम हो गयी है़ अस्पताल में मरीज सहित डॉक्टर कर्मी भी पानी से बेहाल है. दुखद बात यह है कि सदर अस्पताल में पानी निकासी का कोई व्यवस्था दिखायी नहीं दे रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement