17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोजगारों को मिले तीन हजार रुपये मासिक भत्ता

एआइवाइएफ ने डीएम से की मांग सासाराम (ऑफिस) : बेरोजगार नौजवानों को तीन हजार रुपये मासिक भत्ता सहित कई मांगों को लेकर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (एआइवाइएफ) ने सोमवार को जुलूस निकाल कर धरना दिया. जुलूस भगत सिंह स्मारक से निकल कर धर्मशाला, पोस्ट ऑफिस, कचहरी से होते हुए समाहरणालय द्वार पहुंचा. यहां सभा में […]

एआइवाइएफ ने डीएम से की मांग
सासाराम (ऑफिस) : बेरोजगार नौजवानों को तीन हजार रुपये मासिक भत्ता सहित कई मांगों को लेकर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (एआइवाइएफ) ने सोमवार को जुलूस निकाल कर धरना दिया. जुलूस भगत सिंह स्मारक से निकल कर धर्मशाला, पोस्ट ऑफिस, कचहरी से होते हुए समाहरणालय द्वार पहुंचा. यहां सभा में तब्दील हो गया. इसका नेतृत्व फेडरेशन के राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ सुधीर कुमार ने किया़ अध्यक्षता फेडरेशन के जिला अध्यक्ष प्रवींद्र प्रभाकर भारती ने की. डॉ सुधीर कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार प्रत्येक वर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी देने की बात कहती है.
परंतु, पिछले दो तीन वर्षों के दौरान कोई नौकरी नहीं दी गयी. बल्कि, नौकरी के सृजित पदों में कटौती की गयी. इस सरकार में दलित व अल्पसंख्यक समुदाय पर विभिन्न तरह से हमला किया गया. उन्होंने कहा कि वोट की राजनीति में सांप्रदाय, जातिवाद, क्षेत्रीयता का जहर फैलाया जा रहा है. दूसरी तरफ नीतीश कुमार की सरकार भी नौजवानों को ठगने का कर्य कर रही है. ठेका पर बहाल सभी कर्मियों को नियमित व वेतनमान करने की घोषणा केवल घोषणा रह गयी. फेडरेशन सचिव प्रवीण कुमार पासवान ने कहा कि राज्य सरकार के सात निश्चय में शामिल बेरोजगारी भत्ता को अभी तक अमल में नहीं लाया गया है. सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार व्याप्त है.
फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिल कर आठ सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर सहायक सचिव शफीक अहमद, वंशीधर दुबे, अनिल कुमार सिंह, रवि पासवान, मिथिलेश कुमार, सूदन, पुनीता देवी, सीमा कुमारी, रवि, कलामुद्दीन, कमलेश मिश्र, सुनील सिंह, कृष्ण बिहारी दुबे, संजय श्रीवास्तव, संजय पासवान, ऋतु रानी, रानी कुमारी, खुशीलाल पाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें