Advertisement
सड़क पर उभरे गड्ढे, चलना मुश्किल
कोचस : राष्ट्रीय राजमार्ग 30 गड्ढे में तब्दील हो गयी है. उक्त सड़क पर बड़े बड़े गड्ढ़ा उभर आने से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. प्रतिदिन कोई न कोई बाइक वाहन सवार गड्ढे में गिर कर घायल हो जा रहा है. 15 दिन पहले ही कोचस के समीप गड्ढे में गिर असंतुलित होकर सिटी […]
कोचस : राष्ट्रीय राजमार्ग 30 गड्ढे में तब्दील हो गयी है. उक्त सड़क पर बड़े बड़े गड्ढ़ा उभर आने से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. प्रतिदिन कोई न कोई बाइक वाहन सवार गड्ढे में गिर कर घायल हो जा रहा है.
15 दिन पहले ही कोचस के समीप गड्ढे में गिर असंतुलित होकर सिटी राइड बस खायी में पलट गयी थी. इसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये थे. राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति अब ऐसी हो गयी है कि लक्जरी वाहनों का परिचालन उभरते गड्ढों की वजह से बंद हो जायेगी. इस सड़क निर्माण की मांग समाजसेवी विवेक कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय ने स्थानीय प्रशासन व सरकार से की है. उन्होंने कहा है कि केंद्र और राज्य की सरकारें चुनाव के वक्त मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने की बात कही थी.
परंतु, इस क्षेत्र की लाइफ लाइन एनएच 30 पर बड़ी़ वाहनों का परिचालन जहां मंद पड़ा है. वहीं, लक्जरी वाहनों का चलना बंद हो गया है. यही कारण है कि कभी यह क्षेत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रिय क्षेत्र हुआ करता था. परंतु, इन दिनों यूपी में कार्यक्रम के दौरान अनेकों बार सासाराम से होकर गये. वहीं, भाजपा के दो-दो सांसद इस क्षेत्र से गये हैं, जहां एक बक्सर व दूसरा बिक्रमगंज से जीते हैं. बावजूद इस मुख्य सड़क का जीर्णोद्वार या नवीनीकरण के दिशा में कार्य नहीं कर पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement