सासाराम (रोहतास) : बरिश के पानी से शहर के बस पड़ाव की दुर्दशा हो गयी है. जगह-जगह कीचड़ से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है. कीचड़ से यात्रि़यों को काफी परेशानी हो रही है. वाहनों के परिचालन से कूड़ा व मिट्टी सड़क पर फैल गया है. इतना ही नहीं जगह-जगह बारिश के पानी के जमाव होने से वाहनों के परिचालन में दिक्कत आने लगी है.
रोहतास जिला परिवहन संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह ने कहा कि नगर पर्षद ने लगभग तीन लाख 30 हजार रुपये का टेंडर बस पड़ाव में मरम्मत के लिए किया था. टेंडर में पहाड़ी मिट्टी डालने का प्रस्ताव था. लेकिन, बस पड़ाव में खेत की मिट्टी डाली गयी. जिससे बारिश होते ही कीचड़ हो गया है. वाहन चलाने व यात्रियों को आने जाने में परेशानी हो रही है. उन्होंने नगर पर्षद से बस पड़ाव को यात्रियों के चलने लायक बनाने की मांग की है.