17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधा देने के नाम पर दे दिया ”जख्म”

लापरवाही. वाटर सप्लाइ का कनेक्शन देने के लिए गड्ढे खोद भूल गयी नगर पर्षद वाटर सप्लाइ के पाइन बिछाने व घरों में कनेक्शन देने के लिए नगर पर्षद द्वारा शहर के दक्षिणी क्षेत्र के वार्ड 38 व 39 मुहल्लों की गलियों में गड्ढे खोद कर छोड़ दिया गया है. इससे लोग परेशान हैं. गड्ढे में […]

लापरवाही. वाटर सप्लाइ का कनेक्शन देने के लिए गड्ढे खोद भूल गयी नगर पर्षद

वाटर सप्लाइ के पाइन बिछाने व घरों में कनेक्शन देने के लिए नगर पर्षद द्वारा शहर के दक्षिणी क्षेत्र के वार्ड 38 व 39 मुहल्लों की गलियों में गड्ढे खोद कर छोड़ दिया गया है. इससे लोग परेशान हैं. गड्ढे में गिर कर रोज कई लोग जख्मी हो रहे हैं. लोगों को सड़क पर चलने में भी परेशानी हो रही है.
सासाराम (ग्रामीण) : वाटर सप्लाइ के पाइन बिछाने व घरों में कनेक्शन देने के लिए नगर पर्षद द्वारा शहर के दक्षिणी क्षेत्र के वार्ड 38 व 39 मुहल्लों की गलियों में गड्ढे खोद कर छोड़ दिया गया है. इससे मुहल्लों के लोगों को परेशानी हो रही है. करीब तीन-चार फुट गहरे गड्ढे में गिर हर रोज कोई न कोई जख्मी हो रहा है. परेशान लोग इसकी गुहार लेकर नगर पर्षद पहुंच रहे हैं. गड्ढे को खोदे हुए करीब एक माह हो गया है. लेकिन उन्हें भरने की पहल अब तक नहीं की गयी.
इस क्षेत्र में मुसलिम समुदाय की आबादी अधिक है. वर्तमान में रमजान का महीना चल रहा है. रात में धार्मिक अनुष्ठान ज्यादा हो रहे हैं. लोगों को आने-जाने में हमेशा भय बना रह रहा है. बारिश का समय आनेवाला है. गड्ढे नहीं भरे गये तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है.
क्या है मामला: लोगों के घरों में जलापूर्ति के लिए नगर पर्षद ने वार्ड 38 व 39 में पाइप लाइन बिछाने व घरों में कनेक्शन देने के लिए गड्ढे खोदे गये हैं. संवेदक तामझाम से काम शुरू कराया. बाद में पता चला कि कार्य स्टीमेट काफी पुराना है. संवेदक गड्ढे खुदवा कर गायब हो गया. सूत्र बताते हैं कि कार्य में घाटा लगने की आशंका से संवेदक ने काम से हाथ खींच लिया. इसकी पुष्टि नगर पर्षद के कनीय अभियंता के बयान से होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें