19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 माह बाद भी पूरा नहीं हो सका प्लेटफाॅर्म का काम

आरोप. प्लेटफॉर्म एक के निर्माण में अनियमितता की शिकायत डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक को ऊंचा कर यात्रियों को सुविधा देने के लिए कार्य पिछले करीब छह माह से चल रहा था. लेकिन, रेलवे लाइन की तरफ ईंट को जोड़ कर आधा-अधूरा मिट्टी की भराई कर कार्य बंद कर दिया गया […]

आरोप. प्लेटफॉर्म एक के निर्माण में अनियमितता की शिकायत

डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक को ऊंचा कर यात्रियों को सुविधा देने के लिए कार्य पिछले करीब छह माह से चल रहा था. लेकिन, रेलवे लाइन की तरफ ईंट को जोड़ कर आधा-अधूरा मिट्टी की भराई कर कार्य बंद कर दिया गया है. करीब 50 लाख की लागत से करीब 320 मीटर लंबाई में प्लेटफाॅर्म बनाया जाना है. लोगों ने इसके कार्य में स्टीमेट के अनुसार कार्य नहीं कराये जाने का आरोप लगाया है.
डेहरी ऑन सोन : स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक को ऊंचा कर यात्रियों को सुविधा देने के लिए कार्य पिछले करीब छह माह से चल रहा था. लेकिन, रेलवे लाइन की तरफ ईंट को जोड़ कर आधा-अधूरा मिट्टी की भराई कर कार्य बंद कर दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार निर्माण कार्य जरूरी है.
अगर उक्त बातें सही है तो यात्रियों को होनेवाली परेशानी के मद्दे नजर काम में तेजी लाने का प्रयास कर अब तक कार्य को पूरा करा देना चाहिए था. ऐसा लोगों का मानना है. जानकारी के अनुसार, करीब 50 लाख की लागत से लगभग 320 मीटर लंबाई में बननेवाले उक्त प्लेटफाॅर्म का कार्य आधा-अधूरा पड़े रहने व स्टीमेट के अनुरूप कार्य नहीं किये जाने से नाराज शहरवासियों ने इसकी शिकायत रेलवे के वरीय अधिकारियों से करने का मन बनाया है. लोगों का कहना है कि धीमी गति से जारी कार्य के कारण जहां रेलवे द्वारा उक्त प्लेटफाॅर्म का समुचित उपयोग नहीं किया जा रहा है, वहीं यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अधूरे पड़े कार्य से यात्रियों को हो रही परेशानी
क्या है समस्या
रेलवे स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में प्लेटफाॅर्म संख्या एक स्थित है. स्थापना काल से ही रेल के पटरी के समानांतर उक्त प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों को ट्रेनों पर चढ़ने-उतरने में काफी परेशानी होती थी. स्थानीय लोगों व रेलवे यात्री संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक पासवान के आग्रह पर रेल प्रशासन ने उक्त प्लेटफाॅर्म को ऊंचा कर नया लुक देने को लेकर टेंडर निकाला गया व पिछले करीब छह माह पूर्व कार्य भी शुरू कर दिया गया.
लेकिन, संवेदक द्वारा कार्य को गति देने की जगह बीच-बीच में काम बंद किये जाने की शिकायत लोगों द्वारा की जाने लगी. लोगों की शिकायत में सच्चाई चाहे जो हो. लेकिन, एक बात सत्य है कि कार्य की गति धीमी रहने से लोगों में कार्य के प्रति असंतोष बढ़ रहा है. अच्छे कार्य के लिए शुरू किसी योजना से जब लोगों को परेशानी होने लगे तो आक्रोश बढ़ना स्वाभाविक है. हालांकि, संबंधित अधिकारियों द्वारा समय-समय पर कार्य की मॉनीटरिंग स्वयं की जाती है. बावजूद इस के कार्य में लापरवाही बरतने व स्टीमेट के अनुसार कार्य नहीं किये जाने का आरोप एक सोचनीय बात है.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्लेटफाॅर्म को ऊंचा करने का कार्य जारी है. प्रयास है कि जल्द ही कार्य पूरा कर यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म एक का प्रयोग शुरू कर दिया जाये .अगर सब कुछ ठीक रहा तो आनेवाले कुछ माह में प्लेटफाॅर्म पूरी तरह तैयार हो जायेगा.
प्रतीक रस्तोगी, एइएन
यात्रियों में है असंतोष
डेहरी ऑन सोन स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक के निर्माण को लेकर असंतुष्ट यात्री धर्मेंद्र कुमार, राजू गुप्ता, विनोद कुमार, पप्पू सिंह व अशोक कुमार आदि ने बताया कि अगर निर्माण कार्य में शिथिलता नहीं बरती गयी होती तो करीब छह माह का समय कार्य के पूरा करने के लिए काफी है. संवेदक द्वारा स्टीमेट के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है. ऐसा आरोप अगर लोगों द्वारा लगाया जा रहा है
तो अधिकारियों को इसकी जांच करानी चाहिए. प्लेटफाॅर्म निर्माण में विलंब होने से रेलवे द्वारा उसका पूर्ण सदुपयोग नहीं किया जा रहा है. वहीं, अन्य प्रकार की परेशानी भी हो रही है. इस संबंध में आइओ डब्ल्यूवाइपी शर्मा ने बताया कि संवेदक द्वारा उपयोग में लाये जानेवाली सामग्रियों की समय-समय पर जांच की जाती है. उन्होंने लगाये गये आरोपों को गलत बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें