डेहरी-ऑन-सोन : बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाना अंतर्गत जीटी रोड पर आज अभियान के दौरान अवैध गिट्टी लदे ट्रकों को जब्त किया और इसके बाद पत्थर माफियाओं ने पुलिस पर गोलीबारी की, हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. बेखौफ पत्थर माफियाओं ने पुलिस पर हमला बोल दिया और गिट्टी लदे ट्रकों की जब्ती का विरोध करने लगे.
घटना में कोई हताहत नहीं
पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि डेहरी थानांतर्गत जीटी रोड पर पत्थर माफियाओं के खिलाफ अभियान के दौरान अवैध गिट्टी लदे 31 ट्रक को जब्त किये जाने के बाद पत्थर माफियाओं ने वाहनों छुड़ाने के लिए पुलिस पर गोलीबारी की जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में पत्थर माफियाओं के सात गुर्गोंं को गिरफ्तार कर लिया गया, पर गोलीबारी करने वाले लोग हथियार के साथ फरार हो गए.
पुलिस कार्रवाई करती रहेगी
पुलिस सूत्रों की माने तो आगे भी पत्थर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. पत्थर माफियाओं को बिल्कुल बख्शा नहीं जायेगा. ढिल्लो ने बताया कि पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई के दौरान एक कार और चार मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है.