Advertisement
एनएमसीएच में ऑपरेशन कर निकाला आठ किलो का ट्यूमर
सासाराम (सदर) : जमुहार स्थित नारायण मेडिकल एंड अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर दो महिलाओं के पेट से क्रमश: आठ किलोग्राम व छह किलोग्राम का ट्यूमर निकाला. ऑपरेशन के बाद दोनों महिलाएं स्वस्थ हैं. स्त्री रोग विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ साधना सिंह ने बताया कि औरंगाबाद जिले के बारुण […]
सासाराम (सदर) : जमुहार स्थित नारायण मेडिकल एंड अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर दो महिलाओं के पेट से क्रमश: आठ किलोग्राम व छह किलोग्राम का ट्यूमर निकाला.
ऑपरेशन के बाद दोनों महिलाएं स्वस्थ हैं. स्त्री रोग विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ साधना सिंह ने बताया कि औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड स्थित उर्दीना गांव की 40 वर्षीय महिला रीना कुंवर के पेट में पिछले चार वर्षों से ट्यूमर बढ़ रहा था. इसके कारण असमय माहवारी व पेट संबंधित कई प्रकार की परेशानियां हो रही थी. जिसे मीना सिन्हा, डॉ प्रतिभा कुमारी व साधान सिंह की की टीम ने ऑपरेशन कर लगभग आठ किलोग्राम का ट्यूमर निकाला.
इस ऑपरेशन में एनस्थेस्यिा विभाग के चिकित्सक डॉक्टर राजबहादुर सिंह भी शामिल थे. उधर, औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखंड के अंछा गांव की महिला लालती देवी को अत्यधिक रक्त स्त्राव की शिकायत पर ऑपरेशन कर लगभग छह किलोग्राम का शिष्ट निकाला गया. इस ऑपरेशन में एनेस्थेसिया विभाग के चिकित्सक डॉ राकेश रौशन शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement