Advertisement
पूर्ण शराबबंदी से महिलाओं के चेहरे खिले, फैसले की सराहना
सासाराम (सदर) : प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने केलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट के फैसले का जिले की महिला हस्तियों ने स्वागत किया है. महिलाओं का कहना है कि शराब पीते तो पुरुष थे, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं होती थी. इसके अलावा घर में कलह व आर्थिक तंगी का भी सामना करना […]
सासाराम (सदर) : प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने केलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट के फैसले का जिले की महिला हस्तियों ने स्वागत किया है. महिलाओं का कहना है कि शराब पीते तो पुरुष थे, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं होती थी. इसके अलावा घर में कलह व आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता था. शराबबंदी से महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
मुंबई में रहनेवाली सासाराम की प्रिया तिवारी जो कि वॉलीवुड की बाल कलाकार सांचि तिवारी की मां हैं, का कहना है कि बिहार में नीतीश कुमार ने शराब को पूरी तरह से बंद करने का जो फैसला लिया है. यह बिल्कुल सराहनीय कदम है सरकार के इस फैसले से कई परिवार बरबाद होने से बचेंगे व बिहार की छवि में चार चांद लगेंगे.
डेहरी की जानी मानी महिला चिकित्सक डॉ नीलम का कहना है कि नीतीश कुमार की शराबबंदी का फैसला अहम फैसला है. पीछे के दशक में कोई ऐसा मुहल्ला या कस्बा नहीं था, जहां शराबियों को सरेआम झूमते हुए न देखा जाता था. कितने परिवार घरेलू हिंसा के शिकार हुए है निश्चित तौर पर यह फैसला मिल का पत्थर साबित होगा. नीतीश जी इसके लिए बधाई के पात्र हैं. डॉ नीलम ने कहा कि समाज में शराब एक लाइलाज बीमारी की तरह फैल चुका था. सरकार ने इस पर रोक लगाकर बहुत अच्छा काम की है.
सासाराम की रहनेवाली टीवी व फिल्म अभिनेत्री नीलम पांडेय का कहना है की बिहार सरकार द्वारा पूर्ण शराबबंदी के फैसले का हम स्वागत करते हैं. सरकार का यह कदम हमारे समाज में अमन चैन और शांति लायेगी.
इससे महिलाओं में काफी खुशी है, क्योंकि शराब से कई तरह की बुराईयां पनपती है. इस अहम फैसले से इन पर लगाम लगेगा. सबसे बड़ी बात, तो यह है कि शराब के कारण होने वाली बीमारी से लोगों के जमीन जायदाद व घर-बाग तक बिक जाते थे. अब इन चीजों पर लगाम लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement