Advertisement
रोहतासगढ़ किले को संरक्षित करने की सांसद ने की मांग
सासाराम कार्यालय : सासाराम के सांसद छेदी पासवान ने लोकसभा में रोहतासगढ़ किले को संरक्षित करने की मांग की है. उन्होंने लोकसभा में लगभग 29 मील की परिधि में फैले इस किले के महत्व को बताते हुए कहा कि सराय महल, रंग महल, शीश महल, पंच महल, फुल महल, आइना महल, रानी का झारोखा, मानसिंह […]
सासाराम कार्यालय : सासाराम के सांसद छेदी पासवान ने लोकसभा में रोहतासगढ़ किले को संरक्षित करने की मांग की है. उन्होंने लोकसभा में लगभग 29 मील की परिधि में फैले इस किले के महत्व को बताते हुए कहा कि सराय महल, रंग महल, शीश महल, पंच महल, फुल महल, आइना महल, रानी का झारोखा, मानसिंह की कचहरी, सिंहासन कक्ष, हथिया पोल, विवाह मंडप चौरासन, रोहिताश्व, गणेश मंदिर, फांसी घर आदि आज भी दर्जनों कृति दर्शनीय है. उन्होंने लोकसभा में नियम 377 के अधीन अपनी बात रखते हुए कहा कि इस किले में 950 बड़े कमरे व नौ हजार छोटे कमरे हैं.
जो पूर्णत: वैज्ञानिक विधि से बने हुए है. प्रत्येक कमरे में सूर्य की रौशनी जाती है. यह किला राजा हरिश्चंद्र के पुत्र रोहिताश्व द्वारा बनाया गया है, ऐसी मान्यता है. यह किला आदिवासियों का तीर्थ स्थल कहा जाता है. इतने महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्मारक होने के बाद भी यह संरक्षित नहीं है. सरकार ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement