20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न शौचालय, न ही पानी

– कर्मियों के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी होती है परेशानी डेहरी ऑन सोन : विद्युत विभाग बिजली की निरंतर आपूर्ति के लिए उपकरणों सहित अन्य सुविधाओं पर लाखों रुपये खर्च कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद टाउन क्षेत्र का विद्युत प्रशाखा कार्यालय सुविधाविहीन है. लाखों रुपये का प्रति माह राजस्व देनेवाले प्रशाखा कार्यालय में न […]

– कर्मियों के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी होती है परेशानी डेहरी ऑन सोन : विद्युत विभाग बिजली की निरंतर आपूर्ति के लिए उपकरणों सहित अन्य सुविधाओं पर लाखों रुपये खर्च कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद टाउन क्षेत्र का विद्युत प्रशाखा कार्यालय सुविधाविहीन है.
लाखों रुपये का प्रति माह राजस्व देनेवाले प्रशाखा कार्यालय में न शौचालय है न ही पानी पीने की व्यवस्था. विद्युत प्रशाखा कार्यालय के सुविधाविहीन होने से कर्मियों व उपभोक्ताओं को परेशानी होती है. वहीं कर्मियों को शौचालय व पानी के बाहर जाना पड़ता है.विभागीय सूत्रों की मानें तो प्रशाखा कार्यालय के विकास के लिए प्रति वर्ष रुपये आते हैं, लेकिन विभाग की लचर व्यवस्था के कारण पैसा फाइलों तक ही रह जाता है. इसके कारण प्रशाखा कार्यालय सुविधाविहीन है.
उपभोक्ताओं के साथ कर्मियों को होती है परेशानी: विद्युत प्रशाखा कार्यालय में सुविधाविहीन होने से कर्मचारियों सहित उपभोक्ताओं को परेशानी होती है. कर्मचारियों व उपभोक्ताओं को शौचालय नहीं रहने से दूसरे जगह जाना पड़ता है. वहीं पानी पीने के लिए सुविधा नहीं रहने से दुकानों का सहारा लेना पड़ता है.
फाइलों में दब गया विकास का पैसा: विभाग द्वारा प्रति वर्ष प्रशाखा कार्यालय के विकास के लिए हजारों रुपये आते हैं, लेकिन अधिकारियों की मनमानी से विकास सहित अन्य सुविधाओं का पैसा फाइलों तक ही रह जाता है. इस कारण थाना चौक स्थित प्रशाखा कार्यालय सुविधा से वंचित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें