Advertisement
खाद की कालाबाजारी जोरों पर !
चेनारी (रोहतास) : चेनारी में खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान हैं. डीएम के निर्देश के बावजूद चेनारी में 400 रुपये प्रति बोरी यूरिया बेची जा रही है. स्थानीय प्रशासन कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बने हुए हैं. खाद खरीदने पहुंच रहे किसानों को पहले दुकानदार बरगला रहे हैं, फिर उनसे 400 से 500 रुपये […]
चेनारी (रोहतास) : चेनारी में खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान हैं. डीएम के निर्देश के बावजूद चेनारी में 400 रुपये प्रति बोरी यूरिया बेची जा रही है. स्थानीय प्रशासन कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बने हुए हैं.
खाद खरीदने पहुंच रहे किसानों को पहले दुकानदार बरगला रहे हैं, फिर उनसे 400 से 500 रुपये लेकर पिछले दरवाजे से यूरिया दे रहे हैं. किसानों ने इसकी शिकायत कृषि पदाधिकारी से की है, लेकिन कृषि पदाधिकारी के लगातार गायब रहने के कारण खाद की कालाबाजारी पर रोक नहीं लग रही है. किसान दारा सिंह व टुनटुन राम ने बताया की बारिश होने के बाद लगभग सभी फसलों में खाद देना जरूरी है.
अभी खाद नहीं दी गयी, तो तेज धूप व हवा से दो दिनों में खेतों से नमी गायब हो जायेगी. इस संबंध में बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि अभी तक खाद की कालाबाजारी की कोई सूचना नहीं मिली है. अगर किसान शिकायत करें, तो खाद दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement