19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी रात के बाद चारों ओर जश्न में डूबे लोग

मोबाइल फोन से, तो घर जाकर भी दी बधाई बिक्रमगंज (कार्यालय) : नववर्ष पर चोरों तरफ जश्न का माहौल रहा. इसमें सभी वर्ग व सभी उम्र के लोगों ने भाग लिया. सभी ने अपने-अपने तरीके से एक-दूसरे को नये साल की शुभकामना दी. कोई घर पहुंच कर नये साल का बधाई कार्ड दिया, तो कोई […]

मोबाइल फोन से, तो घर जाकर भी दी बधाई
बिक्रमगंज (कार्यालय) : नववर्ष पर चोरों तरफ जश्न का माहौल रहा. इसमें सभी वर्ग व सभी उम्र के लोगों ने भाग लिया. सभी ने अपने-अपने तरीके से एक-दूसरे को नये साल की शुभकामना दी.
कोई घर पहुंच कर नये साल का बधाई कार्ड दिया, तो कोई मोबाइल से मैसेज कर एक-दूसरे को बधाई दी. आधी रात के बाद से ही मोबाइल की घंटियां बजने लगी व बधाई देने का जो सिलसिला शुरू, वह पूरे दिन तक चलता रहा. नये साल पर लोगों ने पिकनिक का भी आनंद लिया. खासकर युवाओं की टोलियों ने नदी के किनारे या खुले मैदानों में दिन बिताया. कई परिवार के लोग तो परिवार के सभी सदस्यों के साथ पिकनिक का आनंद उठाया.
बहुत से लोग दूर-दराज जैसे बक्सर, बनारस या किसी बड़ी नदी या डैम के किनारे जाकर नये साल का जश्न मनाया. सभी घरों में दिन के समय पकवान आदि बनाये गये. बाजारों में सबसे अधिक भीड़ मांस व मछली की दुकानों पर देखी गयी. पनीर की बिक्री भी कम नहीं हुई. दो सौ से ढाई सौ रुपये तक पनीर बिके. बच्चों ने आतिशबाजी का भी लुफ्त उठाया. आधी रात के बाद से शुरू हुई आतिशबाजी सुबह तक जारी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें