सासाराम (ग्रामीण) : जिलाधिकारी व सहायक उत्पाद आयुक्त, रोहतास के आदेश पर सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घनकी जामुन अमरूद बगीचा व ताराचंडी के पास उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बनाने का उपकरण व उपस्कर बरामद किया है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब व जावा महुआ भी बरामद किया गया, जिसे विभागीय अधिकारियों ने नष्ट कर दिया. यह छापेमारी सैप व गृह रक्षा वाहिनी पुलिस बल के संयुक्त नेतृत्व में की गयी.
इस दौरान 65 लीटर शराब, साढ़े पांच क्विंटल जवा महुआ, चार मशीन व तीन डेकची सहित भारी मात्रा में उपकरण बरामद किये गये हैं. इस मामले में दिनेश बिंद नामक एक व्यवसायी को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि पुलिस को देख श्रवण बिंद भागने में सफल हो गया. हालांकि,
अन्य चार अज्ञात के खिलाफ भी मामले दर्ज किया गया है. छापेमारी दल का नेतृत्व अवर निरीक्षक सुरेश राम, दीपक कुमार मिश्र, प्रकाश कुमार राम व चंद्रमणी ने किया. इस दल में इन अधिकारियों के अलावा सअनि विश्व मोहन, अरुण राय व पिंटू साह के अलावा एहसानु तौहीद खां शामिल थे.