Advertisement
पैक्सों को सात दिनों के अंदर मिलेगा क्रेडिट कार्ड
सासाराम (ग्रामीण) : सहकारिता विभाग ने मंगलवार को शहर के ओझा टाउन हॉल में पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्षों के साथ एक बैठक की. इसकी अध्यक्षता बैंक अध्यक्ष रमेश चौबे ने की. इसमें अध्यक्ष ने कहा कि प्रति किसान 100 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की जायेगी. इससे अधिक एक किसान का धान नहीं खरीदी […]
सासाराम (ग्रामीण) : सहकारिता विभाग ने मंगलवार को शहर के ओझा टाउन हॉल में पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्षों के साथ एक बैठक की. इसकी अध्यक्षता बैंक अध्यक्ष रमेश चौबे ने की. इसमें अध्यक्ष ने कहा कि प्रति किसान 100 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की जायेगी.
इससे अधिक एक किसान का धान नहीं खरीदी जायेगी. बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि जिन किसानों को पैक्सों में अथवा व्यापार मंडलों में धान देना होगा, उन्हें एलपीसी व भूमि की रसीद या किसान क्रेडिट कार्ड देना अनिवार्य होगा. बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि संबंधित पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्ष अपने फोन से प्रति दिन की रिपोर्ट भी विभाग को भेजेंगे. वहीं, यह भी स्पष्ट हुआ कि एक सप्ताह के अंदर चयनित पैक्स व व्यापार मंडलों को दिये जाने वाले क्रेडिट कार्ड (सीसी) राशि भी आवंटित कर दी जायेगी.
वहीं, बैठक में पैक्स अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने धान के बोरे के रुपये व किराये भी बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बोरे की कीमत 10 रुपये दी जाती है, जबकि उक्त मूल्य पर बाजार में बोरा उपलब्ध नहीं है और न ही किराया उसके अनुरूप है. बैठक में कोऑपरेटिव के अध्यक्ष रमेश चौबे, एमडी निकेश कुमार, डीसीओ, तीनों अनुमंडलों के एआर, सभी पैक्सों के अध्यक्ष व व्यापार मंडल के अध्यक्ष शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement