Advertisement
चुनाव में लगे वाहनों के मालिकों को भुगतान जल्द
सासाराम (ग्रामीण) : विधानसभा चुनाव के दौरान वाहन कोषांग द्वारा अधिग्रहण किये गये वाहनों के मालिकों को भुगतान करने की दिशा में जिला प्रशासन जुट गया है. तीन दिनों के भीतर भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. वाहन कोषांग के प्रभारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी जय कुमार द्विवेदी ने बताया कि भुगतान के लिए […]
सासाराम (ग्रामीण) : विधानसभा चुनाव के दौरान वाहन कोषांग द्वारा अधिग्रहण किये गये वाहनों के मालिकों को भुगतान करने की दिशा में जिला प्रशासन जुट गया है. तीन दिनों के भीतर भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. वाहन कोषांग के प्रभारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी जय कुमार द्विवेदी ने बताया कि भुगतान के लिए बैंक अकाउंट खोल दिये गये हैं. रुपये भी संबंधित विभाग द्वारा रिलीज की जा रही है.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि तीन दिनों के अंदर चुनाव में लगाये गये वाहनों के मालिकों को भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, विभाग ने चेक भी निर्गत कर दिया है, जिसे बैंक में डाला गया है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के लिए लगभग ढाई हजार वाहनों को जब्त किये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement