Advertisement
घुटने भर पानी से होकर आने-जाने की मजबूरी
सासाराम (ग्रामीण) : शहर के वार्ड पांच (कुराइच) की गली 14 ए से सीधा पश्चिम बने दर्जनों मकानों में रह रहे लोगों को आज तक सड़क नसीब नहीं हो सकी. लोगों ने कई बार इसके लिए नगर पर्षद से गुहार लगायी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसी स्थिति में घुटने भर पानी से होकर घरों […]
सासाराम (ग्रामीण) : शहर के वार्ड पांच (कुराइच) की गली 14 ए से सीधा पश्चिम बने दर्जनों मकानों में रह रहे लोगों को आज तक सड़क नसीब नहीं हो सकी. लोगों ने कई बार इसके लिए नगर पर्षद से गुहार लगायी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसी स्थिति में घुटने भर पानी से होकर घरों में जाते हैं. बारिश के दिनों में तो कई घरों में बारिश व करहा का पानी घुस जाता है. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विडंबना यह है कि इन घरों के आसपास के मुहल्लों की गलियां तो बनायी गयी, लेकिन यहां रहनेवाले लोगों की समस्या पर किसी का धान नहीं गया.
अब भी कई घरों के आसपास लगा है पानी : इस मुहल्ले के कई घरों के आसपास आज भी लगा हुआ है. लोग खेत की मेड़ से होकर घरों तक जाने के लिए मजबूर हैं. गौरतलब है कि आज भी खेतों में कीचड़ हैं, जिसके कारण लोगों को करहा के तटबंध का सहारा लेना पड़ता है. ऐसी स्थिति में स्कूली बच्चे कभी-कभार करहा व कीचड़ में गिर जाते हैं, जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बरसात में होती है अधिक परेशानी :बरसात के दिनों में यहां रहनेवालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अन्य मौसम में तो लोग किसी तरह काम चला लेते हैं, लेकिन बरसात में लोगों को पानी व कीचड़ का सामना करना पड़ता है. लोग अपने वाहन आसपास के घरों में रखते हैं. अचानक रात में गाड़ियों की जरूरत पड़ने पर उन्हें भारी परेशानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement