23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल का हमला : गरीबों की नहीं सुनते पीएम

सिर्फ पूंजीपतियों से मिलना चाहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सासाराम (कार्यालय) : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कोई नहीं सुनना चाहता, बल्कि लोग उन्हें अपने मन की बात सुनाना चाहते हैं. देश के बेरोजगार नौजवान, गरीब किसान व मजदूर अपने मन की बात बताना […]

सिर्फ पूंजीपतियों से मिलना चाहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सासाराम (कार्यालय) : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कोई नहीं सुनना चाहता, बल्कि लोग उन्हें अपने मन की बात सुनाना चाहते हैं. देश के बेरोजगार नौजवान, गरीब किसान व मजदूर अपने मन की बात बताना चाहते हैं.
वह बुधवार को रोहतास जिले के चेनारी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी पहले आधे बांह का कुरता पहनते थे, पीएम बन गये, तो सूट-बूट पहनने लगे. वह 15 लाख की सूट पहनते हैं, जबकि देश में कितने ऐसे लोग हैं, जिन्हें सामान्य कपड़ों के लिए भी सोचना पड़ता है.
नीतीश कुमार में नहीं आया बदलाव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए श्रीगांधी ने कहा कि नीतीश कुमार 20 वर्ष से कुरता-पायजामा पहनते आ रहे हैं. उनके पहनावे में कोई बदलाव नहीं आया. वह बिहार के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं.
गरीबों व किसानों के हित में नहीं भाजपा सरकार : उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सभी को 15-15 लाख देने का वादा किया गया था.
श्रीगांधी ने लोगों से पूछा, किसी को रुपये मिले, तो भीड़ से ‘नहीं’ की आवाज आयी. उन्‍होंने लोगों से दाल के भी भाव पूछे. कहा कि सरकार किसानों से सस्ते में कृिष उत्पाद खरीद लेती है और बाद में महंगे भाव पर बेचती है.
सूट-बूटवाली सरकार किसी गरीब, मजदूर व किसान के पक्ष में नहीं है. गरीबों से मिलने का उनके पास समय नहीं. वह या तो पूंजीपतियों से मिलना चाहते हैं, या फिर देश से बाहर रहना चाहते हैं. प्रधानमंत्री या तो पूंजीपतियों से मिलते हैं या सूट बूट वालों से या फिर हिंदुस्तान से बाहर रहनेवालों से. किसानों की समस्या पर जब मीिटंग होती है, तो सरकार की तरफ से आये लोग सूट-बूट में होते हैं.
नीतीश ने सभी के लिए किया काम
राहुल ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार थी, तो नि:शुल्क दवा का वितरण होता था. अब वहां दवाओं के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं. भाजपा सरकार स्कूल-अस्पताल सब उद्योगपतियों को दे रही है. केंद्र सरकार उद्योगपतियों को सब्सिडी दे रही है और किसानों को भूखों मार रही है. अब यही काम वह बिहार में करना चाहती है. नीतीश कुमार ने हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें