12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामडिहरा के एक मकान में घुसा बारहसिंगा, दहशत

तिलौथू : अमझोर थाना क्षेत्र के रामडिहरा ग्राम में शनिवार की सुबह एक घर में जंगल से बिछड़ कर आया एक बारासिंगा घुस गया, जहां लोगों में भय व्याप्त हो गया. वहीं घरवाले अपना मकान छोड़ कर बाहर निकल गये. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद मौके पर एएसआइ पप्पू […]

तिलौथू : अमझोर थाना क्षेत्र के रामडिहरा ग्राम में शनिवार की सुबह एक घर में जंगल से बिछड़ कर आया एक बारासिंगा घुस गया, जहां लोगों में भय व्याप्त हो गया. वहीं घरवाले अपना मकान छोड़ कर बाहर निकल गये.

इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद मौके पर एएसआइ पप्पू कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली व इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना के पश्चात मौके पर पहुंचे वनपाल ने अपने सहकर्मियों के साथ बारहसिंगा को घर में घुस कर पकड़ लिया तथा वापस जंगल में छोड़ दिया.
गौरतलब है कि, नयका गांव ग्राम में भी बारहसिंगा के घुसने की सूचना है, जहां अहले सुबह बारहसिंगा को देखते ही गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इस संदर्भ में रेंजर ने बताया कि जंगल से बिछड़ कर बारहसिंगाघा गांव की तरफ आ गये हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी जंगली जानवर दिखाई दे, तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें