19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप मुकरी, तो लोगों ने उठाया सफाई करने का बीड़ा

सासाराम सदर : बरसात की पहली बारिश ने नगर पर्षद प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है. नप प्रशासन द्वारा करायी गयी सफाई के सारे दावे फेल होती नजर आ रही है. इससे जलजमाव से शहर की सूरत बिगड़ गयी है. इन दिनों लगातार रिमझिम बारिश के पानी ने शहर के कई मुहल्लों […]

सासाराम सदर : बरसात की पहली बारिश ने नगर पर्षद प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है. नप प्रशासन द्वारा करायी गयी सफाई के सारे दावे फेल होती नजर आ रही है. इससे जलजमाव से शहर की सूरत बिगड़ गयी है.

इन दिनों लगातार रिमझिम बारिश के पानी ने शहर के कई मुहल्लों के रास्ते को अवरुद्ध कर जलजमाव की चपेट में ले लिया. इससे कई मुहल्ले के घरों के लिए खतरा भी बन गया. नप प्रशासन द्वारा कई मुहल्लों में बनाये गये मानक विहीन नाले ही जलजमाव का कारण बन गये.
नालों पर कब्जा होने व सिल्ट से भरे नाले बरसाती पानी को अपने आगोश में नहीं समेट सके और बरसात का पानी गलियों के रास्ते खाली जमीन व आवागमन के रास्तों में भर कर आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया. इसी जलजमाव की कड़ी में शहर के गौरक्षणी मुहल्ला स्थित संतोष पथ रोड न-11 के सनराइज स्कूल समीप जुड़ गया है.
यहां पर जलजमाव होने से सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है. सोमवार की रात से ही उक्त मुहल्ले के लोग घर में ही दुबके रहे. मुहल्लेवासियों द्वारा नप प्रशासन के सफाई कर्मियों को सूचना दी गयी, तो सफाई कर्मी टालमटोल व सफाई करने का आश्वासन देकर तत्काल सफाई करने से मुकर गये, जिस पर मुहल्लेंवासियों ने स्वयं सफाई करने के लिए विवश हो गये.
मुहल्लेवासियों ने नालों की सफाई करने का स्वयं बीड़ा उठा लिये. इसका नेतृत्व सेवानिवृत्त शिक्षक सखीचंद्र प्रसाद ने किया. इनके साथ सफाई करने में डॉ बिहारी प्रसाद, सनराईज स्कूल के संचालक ओम प्रकाश पांडेय, शिक्षक सुनील कुमार सिंह आदि ने भरपूर साथ दिया.
इनलोगों का कहा कि नप प्रशासन द्वारा एक साल से अधिक समय से नालों की सफाई नहीं हुई है. इससे कारण यह समस्या उत्पन्न हो गयी है. जलजमाव होने के बाद भी नगर पर्षद की आंख नहीं खुल रही है, इसका बड़ा दुख व नाराजगी है. यदि समस्या हमेशा ऐसा ही रहा, तो नप प्रशासन के विरुद्ध एक बड़ा आंदोलन शुरू होगा. इसकी सारी जवाबदेही नप की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें