नोखा (रोहतास) : नोखा प्रखंड के सभागार में गुरुवार कृषि सह जिला प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार ने प्रखंड क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की.
मंत्री ने नोखा नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में खुदाई कर मात्र एक फुट जमीन के अंदर लगाये गये वाटर सप्लाई पाइप देखा. इस पर नाराजगी जताते हुए मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि कार्य एजेंसी व अधिनस्त अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.