डायबिटीज की दवा मौजूद नहीं बैरंग हाथ लौट रहे मरीज
Advertisement
ग्लूकोज टेस्ट स्ट्रिप खत्म, नहीं हो रही शूगर की एक भी जांच
डायबिटीज की दवा मौजूद नहीं बैरंग हाथ लौट रहे मरीज सासाराम ऑफिस : सदर अस्पताल में शूगर की मात्रा की जांच करने की ग्लूकोज टेस्ट स्ट्रीप विगत एक सप्ताह से खत्म हो गई है. इससे वार्ड में भर्ती शुगर के गंभीर मरीजों व ओपीडी में आने वाले शूगर के मरीजों की जांच प्रभावित हो रही […]
सासाराम ऑफिस : सदर अस्पताल में शूगर की मात्रा की जांच करने की ग्लूकोज टेस्ट स्ट्रीप विगत एक सप्ताह से खत्म हो गई है. इससे वार्ड में भर्ती शुगर के गंभीर मरीजों व ओपीडी में आने वाले शूगर के मरीजों की जांच प्रभावित हो रही है. साथ ही यहां डायबिटीज व शूगर की दवा भी उपलब्ध नहीं है. लिहाजा परिजनों को मोटी रकम खर्च करके निजी मेडिकल स्टोर्स से ग्लूकोज टेस्ट स्ट्रीप की व्यवस्था करनी पड़ रही है. ओपीडी के कमरा नंबर 15 में बैठने वाले डॉ प्रिय मोहन सहाय ने बताया कि ग्लूकोज टेस्ट स्ट्रीप सहित शुगर व डायबिटीज की दवा उपलब्ध नहीं है जिसके कारण मरीजों के शूगर व अन्य जांच नहीं किया जा पा रहा है. इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दे दी गई है. डीएस डॉ केएन तिवारी ने बताया कि दवा व स्ट्रीप की डिमांड भेज दी गयी है. राज्य या जिले से उपलब्ध होने पर अस्पताल में उपलब्ध करा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement