12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्वेलर्स की दुकान से लाखों के गहने ले भागा उचक्का

सासाराम नगर : मॉडल थाना क्षेत्र अंतर्गत तकिया बाजार स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से दुकानदार को चकमा देकर एक उचक्का करीब छह लाख की कीमत का गहना ले भागा. जानकारी के अनुसार तकिया मुहल्ला निवासी सुनिल सेठ रोज की तरह सोमवार की सुबह 10 बजे अपनी दुकान खोलने पहुंचा. बैग में करीब छह लाख […]

सासाराम नगर : मॉडल थाना क्षेत्र अंतर्गत तकिया बाजार स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से दुकानदार को चकमा देकर एक उचक्का करीब छह लाख की कीमत का गहना ले भागा. जानकारी के अनुसार तकिया मुहल्ला निवासी सुनिल सेठ रोज की तरह सोमवार की सुबह 10 बजे अपनी दुकान खोलने पहुंचा.

बैग में करीब छह लाख का स्वर्ण आभुषण था. दुकानदार बैग को नीचे रख ताला खोलने लगा. इसी बीच पहले से घात लगा कर बैठा एक उचक्का बैग उठा भाग निकला और इसकी भनक दुकानदार को भी नहीं लग सकी. दुकान खोलने के बाद बैग उठाने के लिए जैसे ही पीछे मुड़ा बैग गायब था. दुकानदार वही पीछे की ओर गिर पड़ा और चिखने लगा. इसके बाद अगल-बगल के दुकानदारों की भीड़ लग गई. तब तक उचक्का पकड़ से बहुत दूर निकल चुका था.
घटना में महिलाओं की भूमिका है संदेह के घेरे में : घटना के समय दो महिला दुकान के आगे बैठी थी. जब दुकानदार दुकान खोल रहा था तो दोनों महिलाएं उसको बात चित में उलझाएं हुए थी. इसी का फायदा उठा उचक्का गहने से भरा बैग लेकर भागने में सफल रहा. है. बल्कि घटना से पूर्व उचक्का महिलाओं के साथ ही था. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों महिला इसी मुहल्ले के अंसारी टोला में किराये पर रहती है. सीसीटीवी कैमरे में उचक्के का चेहरा कैद हो गया है. उचक्का का चेहरा एक महिला से मेल खाता है. यह सीसीटीवी कैमरा में देखने से स्पष्ट पता चलता है. दूसरी बात जब महिलाओं से पूछा गया कि उचक्का किस दिखा में भाग तो दोनों महिलाओं ने कहा कि उत्तर दिशा की ओर भागा है. जबकि, सीसीटीवी में दक्षिण दिशा में भागते उसका फोटो आया है. पुलिस दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ठगी व चोरी के मामले में टीम है शहर में सक्रिय : शहर में कई बार ऐसे मामलों में महिलाएं पकड़ी गयी है. अगस्त 2016 में बस पड़ाव में इसी तरह एक महिला को बेवकूफ बना नोखा की दो महिला नकली गहना देकर उसका असली गहना ले भागी थी. स्थानीय दुकानदारों ने तत्परता दिखा दोनों को पकड़ा. दो-तीन की संख्या में महिला इस तरह की घटना को अंजाम देती है. आज की घटना में दोनों महिलाओं की भूमिका पूरी तरह संदेह के घेरे में है.
दो महिलाओं से पूछताछ
इस मामले में दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. कुछ इनपुट मिले है उम्मीद है इस मामले का बहुत जल्द उद्भेदन हो जायेगा और उचक्का पुलिस की गिरफ्त में होगा.
विनोद कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें