युवक बैंक से रुपये निकाल कर जा रहा था घर
Advertisement
अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गभीर
युवक बैंक से रुपये निकाल कर जा रहा था घर सूर्यपुरा-अगरेड़खुर्द पथ पर ठोरा नदी के पास हुई घटना सूर्यपुरा : सूर्यपुरा-अगरेड़खुर्द मुख्य पथ पर ठोरा नदी के समीप सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रहे युवक को अपराधियों ने गोली मार जख्मी कर दिया. बाईक पर साथ […]
सूर्यपुरा-अगरेड़खुर्द पथ पर ठोरा नदी के पास हुई घटना
सूर्यपुरा : सूर्यपुरा-अगरेड़खुर्द मुख्य पथ पर ठोरा नदी के समीप सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रहे युवक को अपराधियों ने गोली मार जख्मी कर दिया. बाईक पर साथ में बैठी युवक की चाची चुनमुना देवी ने बताया कि मेरा भतीजा डबरिया निवासी रामनाथ पांडेय का बेटा जनेश्वर पांडेय उर्फ पांडा सूर्यपुरा पंजाब नेशनल बैंक से 25 हजार रुपये निकाल कर बाईक से घर लौट रहा था. इसी बीच सूर्यपुरा-अगरेड़खुर्द पथ पर ठोरा नदी के समीप बाईक सवार तीन की संख्या में आये अपराधियों ने पहले बाईक में टक्कर मार कर उसे गिरा दिया.
उसके बाद उसकी अपराधियों के बीच हाथा पाई हुई जिसमें अपराधियों ने उसे गोली मार दी. जिससे वह जख्मी हो गया. गोली चलने की आवाज सुन पास के पश्चिम टोला के लोगों को आते देख अपराधी भाग निकले. किसी तरह जख्मी युवक को लोगों ने ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सूर्यपुरा पहुंचाया. यहां से चिकित्सकों ने अनुमंडलीय अस्पताल, बिक्रमगंज रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली पीठ के तरफ कमर से ऊपर लगी है. जो अभी भी मांस में फंसी हुई है.
हाथापाई में आंशिक रूप से जख्मी जनेश्वर की चाची चुनमुना कुंवर ने बताया कि हमरा बबुआ के जान से मारे खातीर आईल रहसन. चुनमुना बताती हैं कि अपराधियों ने पीछा कर बाईक में पहले टक्कर मारी जिससे हम सभी बाईक समेत चाट में गिर गये उसके बाद अपराधियों ने बिना कुछ कहे गोली चला दी. हालांकि, बैंक से निकासी किया गया पैसा सुरक्षित होने की बात बतायी गयी. वही बाईक से गिरने के कारण चुनमुना भी आंशिक रूप से जख्मी हो गयी है. जिसका ईलाज पीएचसी में कराया गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छान बिन कर रही है. थानाध्यक्ष संजीत सिंह ने बताया कि पुलिस बैंक में पहुंच सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. वही अन्य संदिग्ध स्थानों पर भी जांच शुरू कर दी गयी है. फिलहाल अपराधी घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement