अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर गुमटी को टक्कर मारते हुए खाई में गिरा
Advertisement
बालू लदे ट्रैक्टर ने साइकिल मिस्त्री को कुचला, गयी जान
अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर गुमटी को टक्कर मारते हुए खाई में गिरा आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम बीडीओ ने दिया परिजन को 20 हजार रुपये का चेक अकोढ़ीगोला : अकोढ़ीगोला-आयरकोठा सड़क पर मधुरामपुर मोड़ के समीप शुक्रवार को बालू लदे ट्रैक्टर ने सड़क किनारे एक गुमटी में टक्कर मार दी. जिसमें गुमटी में काम कर […]
आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम
बीडीओ ने दिया परिजन को 20 हजार रुपये का चेक
अकोढ़ीगोला : अकोढ़ीगोला-आयरकोठा सड़क पर मधुरामपुर मोड़ के समीप शुक्रवार को बालू लदे ट्रैक्टर ने सड़क किनारे एक गुमटी में टक्कर मार दी. जिसमें गुमटी में काम कर रहे साइकिल मिस्त्री की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. मृतक साइकिल मिस्त्री गणपत टोला निवासी 60 वर्षीय ईशा अंसारी बताया जाता है. साइकिल मिस्त्री अपनी गुमटी में बैठ साइकिल बना रहा था. इसी दौरान करीब 10:30 बजे दरिहट की ओर से अवैध तरीके से बालू लदा एक ट्रैक्टर आ रहा था. पीछे से आ रही पुलिस जीप को देख कर ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी को तेज भगाते हुए चलती गाड़ी से कूद कर भाग गया.
ट्रैक्टर गुमटी को टक्कर मारते हुए पीछे खाई में जा गिरा. ट्रैक्टर का बड़ा चक्का के नीचे साइकिल मिस्त्री दब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने मिस्त्री को गड्ढ़े से बाहर निकाल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, करकटपुर ले गये. पीएचसी में डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को लेकर घटना स्थल पर पहुंच गये. शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया.
घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र से काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे और पुलिस के विरोध में नारेबाजी करने लगे. वही युवकों ने सड़क पर टायर जला कर विरोध जताया. सड़क जाम के बाद पहुंची पुलिस ने सड़क जाम को हटाने के लिए परिजनों को समझाने की प्रयास करती रही. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि पुलिस के सह पर सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध बालू व गिट्टी की ढुलाई की जाती है. ट्रैक्टर चालक गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाते है. जिससे सड़क दुर्घटना की हमेशा संभावना बनी रहती है. लोगों का कहना था कि बालू गिट्टी का अवैध कारोबार में पुलिस भी शामिल है. वहीं, परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े थे.
बीडीओ सुशिल कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर उसके बेटे सफीक अंसारी को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20 हजार रुपये का चेक दिया. जिसके बाद सड़क से शव हटाया गया. करीब डेढ़ घंटे तक जाम रहा. थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि घटना स्थल से बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जब्त ट्रैक्टर, अज्ञात मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस अवैध गिट्टी व बालू के गाड़ियों को पकड़ने के लिए विशेष गश्ती दल कार्य करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement