डिड़खिली टोल प्लाजा के पास मवेशी तस्करी में तीन ट्रक जब्त
Advertisement
65 भैंस बरामद, पांच तस्कर भी गिरफ्तार
डिड़खिली टोल प्लाजा के पास मवेशी तस्करी में तीन ट्रक जब्त दुर्गावती थाने की पुलिस ने बरामद पशुओं को कल्याणपुर पशु मेले को सौंप कर्मनाशा/दुर्गावती : दुर्गावती थाने की पुलिस ने बुधवार की रात टोल प्लाजा डिड़खिली के पास से पशुओं से भरा तीन ट्रक पकड़ लिया. पकड़े गये तीन ट्रकों में ठुस-ठुस कर भरे […]
दुर्गावती थाने की पुलिस ने बरामद पशुओं को कल्याणपुर पशु मेले को सौंप
कर्मनाशा/दुर्गावती : दुर्गावती थाने की पुलिस ने बुधवार की रात टोल प्लाजा डिड़खिली के पास से पशुओं से भरा तीन ट्रक पकड़ लिया. पकड़े गये तीन ट्रकों में ठुस-ठुस कर भरे गये 65 भैंस को पुलिस ने बरामद किया और इसके साथ ही पांच पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया. पता चला है पशु तस्कर ट्रकों में पशुओं को लोड कर बिहार से यूपी ले जा रहे थे. दुर्गावती थानाध्यक्ष सरोज कुमार को सूचना मिली कि पशुओं को तस्कर ट्रकों में लोड कर बिहार से यूपी में ले जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने डिड़खिली स्थित टोल प्लाजा के पास पहुंच कर पशु लदे ट्रकों के आने का इंतजार करने लगी. थोड़ी ही देर में पशुओं से भरा तीन ट्रक आने पर पुलिस ने रोक कर तलाशी ली,
तो तीनों ट्रकों में पशुओं को ठुस-ठुस कर भरा गया था. तीनों ट्रकों में पुलिस ने 65 भैंस बरामद किया. साथ ही पांच पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ट्रकों में से बरामद सभी पशुओं को पुलिस ने स्थानीय पशु मेला में सुपुर्द कर दिया. गिरफ्तार पशु तस्करों में गया के शेरघाटी का चालक शमशाद व उपेंद्र सिंह, मोहनिया के जीतापुर के सद्दाम हुसैन, गढ़वा के अंचला निवासी नसीमुद्दीन अंसारी व रंगा के मंतसील अंसारी बताये जाते हैं. पुलिस ने गिरफ्तार सभी पशु तस्करों को संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पकड़े गये पशुओं को सुरक्षा की दृष्टि से कल्याणपुर पशु मेला को सौंप दिया गया है और पकड़े गये ट्रक चालकों व तस्करों से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
बीते शुक्रवार को भी पकड़े गये थे 12 तस्कर: गौरतलब है कि एसपी कैमूर के निर्देश पर बीते शुक्रवार की रात भी टोल प्लाजा डिड़खिली के पास ही पुलिस ने जीटी रोड पर पशु लोडेड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया था. पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान में पशु लोडेड तीन वाहन भी पकड़ गये थे और 12 पशु तस्कर गिरफ्तार हुए थे. तीनों वाहनों में 67 भैंस भरे गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement