17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यपुरा अस्पताल खुद बीमार, मरीज परेशान

सूर्यपुरा (रोहतास) : सरकार द्वारा घोषित 24 घंटे की स्वास्थ्य सेवा यहां बिल्कुल फेल है. कारण कि प्रखंड क्षेत्र के लोगों के इलाज करनेवाला सूर्यपुरा अस्पताल इन दिनों खुद बीमार चल रहा है. बताते चलें कि फिलवक्त एक सप्ताह से यहां कोई भी चिकित्सक आउटडोर या रात्रि सेवा के लिए उपलब्ध नहीं है. इस कारण […]

सूर्यपुरा (रोहतास) : सरकार द्वारा घोषित 24 घंटे की स्वास्थ्य सेवा यहां बिल्कुल फेल है. कारण कि प्रखंड क्षेत्र के लोगों के इलाज करनेवाला सूर्यपुरा अस्पताल इन दिनों खुद बीमार चल रहा है. बताते चलें कि फिलवक्त एक सप्ताह से यहां कोई भी चिकित्सक आउटडोर या रात्रि सेवा के लिए उपलब्ध नहीं है. इस कारण प्रसव पीड़ित महिलाओं, जख्मी महिला- पुरुषों सहित अन्य छोटे या बड़े रोगों से ग्रसित मरीजों को या तो निजी क्लिनिक या बाहर इलाज के लिए जाना पड़ रहा है.

जिस कारण गरीब मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रवि रंजन गुप्ता, संजय खरवार, मो मैनुद्दीन, कृष्णा राम ने बताया कि यहां न दवा है न जांच के लिए थर्मामीटर, बीपी मापक यंत्र, आला सहित अन्य आवश्यक सामग्री भी नहीं है. पूछे जाने पर स्वास्थ्य प्रबंधक शमशाद अहमद ने बताया कि बीते नवंबर माह में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार बिजपुरिया द्वारा ऐच्छिक अवकाश पर चले जाने के बाद यहां पदस्थापित दो एमबीबीएस चिकित्सकों को सीएस द्वारा बारी-बारी से प्रभार लेने का निर्देश दिया गया ताकि पीएचसी सुचारु रूप से चल सके,

परंतु दोनों ने प्रभार लेने से इन्कार किया है. इस कारण कई माह से स्वास्थ्य कर्मियों एएनएम का वेतन, आशा व वैक्सीनेटरों व अन्य के मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. वहीं मातृत्व अनुदान के लाभुकों का भुगतान भी छह माह से नहीं हो रहा है.

दो सप्ताह पूर्व डाॅ संतोष कुमार द्वारा प्रभार लेने से इन्कार करने पर उनके विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित कर कार्रवाई के लिए विभाग में भेज दिया गया है. जबकि डॉ शशि शेखर द्वारा दो दिन सहमति जताने पर अगले सोमवार तक इंतजार किया जा रहा है. नहीं तो वहां के लिए चिकित्सकों की व्यवस्था की जायेगी.
क्या कहते है अधिकारी
सूर्यपुरा पीएचसी में सभी समस्याओं का निदान प्रभारी का प्रभार लेने के साथ ही हो जायेगा.
नवल किशोर सिन्हा, सीएस रोहतास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें