स्वास्थ्य मंत्री ने डीआरडीए भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक
Advertisement
”डॉक्टर व कर्मचारियों की ड्यूटी पर नजर रखें सीएस”
स्वास्थ्य मंत्री ने डीआरडीए भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक प्रखंडों के अस्पतालों में मौजूद सुविधाओं की ली जानकारी सासाराम सदर : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को डीआरडीए सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने जिले के विभिन्न प्रखंडों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा […]
प्रखंडों के अस्पतालों में मौजूद सुविधाओं की ली जानकारी
सासाराम सदर : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को डीआरडीए सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने जिले के विभिन्न प्रखंडों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को जिले के प्रत्येक अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने का निर्देश दिया. अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने, गर्भवती व शिशुओं को समय पर प्रतिरोधक टीके लगाने, जन्म व मृत्यु दर पर नियंत्रण करने, सुरक्षित प्रसुति निश्चित करना, परिवार नियोजना आदि कार्य को बेहतर करने का निर्देश दिया. मंत्री ने सिविल सर्जन को अस्पतालों में चिकित्सक व कर्मियों के ड्यूटी अवधि पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि हरेक अस्पताल में मरीजों द्वारा शिकायत मिलती है कि अधिकतर चिकित्सक अपने ड्यूटी के समय गायब रहते है. ऐसे में मरीजों को सही समय से ईलाज नहीं हो पाता है. इसके लिए अधिकारी सक्रिय रहे. अस्पतालों की निरीक्षण करते रहे. ड्यूटी अवधी में गायब चिकित्सकों व कर्मियों को तत्काल कार्रवाई करें. उन्होंने सीएस को चिकित्सकों व कर्मियों को सौ प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने का निर्देश दिया और कहा कि चिकित्सकों व कर्मियों को विशेष स्थिति में ही छुट्टी प्रदान करें. जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा से कोई समझौता नहीं होगा. सभी संबंधित अधिकारी, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने कार्यों व कर्तव्यों के प्रति सक्रिय रहे, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले के हरेक अस्पतालों में सारी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए. चाहे अस्पताल जिला मुख्यालय का हो या पीएचसी. सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करें. इसमें लापरवाही या मनमानी नहीं चलेगी. दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज के लिए हर संबंधित सुविधाओं की उपलब्धता होनी चाहिए. अस्पतालों में हर हाल में एंबुलेंस की उपलब्धता होनी चाहिए. साथ ही अस्पतालों में दवा की उपलब्धता की समीक्षा की. संबंधित अधिकारियों को दवा की उपलब्धता के प्रति सक्रिय रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पूरी परदर्शिता के साथ हरेक अस्पतालों में हरेक दवा उपलब्ध होनी चाहिए. जिससे मरीजों को बेहतर ईलाज हो सके. वहीं,
बैठक में सिविल सर्जन डॉ नवल किशोर प्रसाद सिन्हा, अधीक्षक डॉ केएन तिवारी, संजीव मधुकर आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement