12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए पूजा शुरू

भक्ति गीतों से गूंज रहा मंदिर परिसर संझौली (रोहतास) : काराकाट प्रखंड के बेनसागर गांव में अवस्थित काली मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए बुधवार को पूजा-अर्चना शुरू कर दी गयी. बताया जाता है कि मां काली के पुराने मंदिर को भव्य व सुंदर बनाने के लिए ग्रामीणों ने बैठक कर फैसला लिया था. ग्रामीणों द्वारा […]

भक्ति गीतों से गूंज रहा मंदिर परिसर

संझौली (रोहतास) : काराकाट प्रखंड के बेनसागर गांव में अवस्थित काली मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए बुधवार को पूजा-अर्चना शुरू कर दी गयी. बताया जाता है कि मां काली के पुराने मंदिर को भव्य व सुंदर बनाने के लिए ग्रामीणों ने बैठक कर फैसला लिया था. ग्रामीणों द्वारा आर्थिक सहयोग व श्रमदान से काली मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है. मंदिर स्थल पर पंडित, पुरोहित, मल्होरी व ग्रामीण पूजा-अर्चना में भाग ले रहे हैं. वहीं, दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने मां काली के सातों रूप पर आधारित भक्ति गीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया है. जो भी श्रद्धालु मंदिर परिसर में आते हैं,
भक्ति रस में सराबोर हो जाते हैं. पूरा परिसर मां काली के जयघोष से गूंज रहा है. मंदिर निर्माण कमेटी के सचिव अरुण कुमार उर्फ बिंदा सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, मुखिया अनिल कुमार, मुन्ना मिश्र, रामजी चौधरी, मस्ताना खरवार, जनार्दन सिंह आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें