17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया से महिला की मौत

अब तक तीन लोगों की गयी जान ग्रामीणों ने लगाया स्वास्थ्य महकमा पर लापरवाही का आरोप कोचस : क्षेत्र के पंडितपुरा गांव में चौथे दिन एक और पचास वर्षीय महिला की मौत डायरिया से हो गयी. मृत महिला पारस राम की पत्नी अतवारी देवी है. बताया गया कि शनिवार की देर शाम महिला डायरिया से […]

अब तक तीन लोगों की गयी जान
ग्रामीणों ने लगाया स्वास्थ्य महकमा पर लापरवाही का आरोप
कोचस : क्षेत्र के पंडितपुरा गांव में चौथे दिन एक और पचास वर्षीय महिला की मौत डायरिया से हो गयी. मृत महिला पारस राम की पत्नी अतवारी देवी है. बताया गया कि शनिवार की देर शाम महिला डायरिया से आक्रांत हो गयी.
परिजन द्वारा नजदीकी दुकान से दवा ली गयी लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो पाया. परिजनों द्वारा उसको रविवार अहले सुबह इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में लाया जा रहा था . इस दौरान गारा स्थित धर्मावती पुल के समीप उसकी मौत हो गयी.
पंडितपुरा में डायरिया से मौत की तीसरी घटना: पंडितपुरा में डायरियां से अबतक पचास वर्षीय अतवारी देवी सहित दो वर्षीय शनि कुमार चौधरी, गुडिया कुमारी की मौत हो चुकी है. इसके पहले पंडितपुरा में गुरुवार के दिन दो बच्चों सहित लगभग सत्रह लोग आक्रांत थे. जिसमें सितम, सहेंद्र, रानी, रंजू, मनीषा, राजमुनी,सीता, हरेंद्र, धर्मेंद्र, ललिता, भोला, दुलारी , बदनी, अंकुश, अंशु, मंजू सहित लगभग उन्नीस लोग आक्रांत थे.
क्या कहते हैं ग्रामीण: ग्रामीण राजवंश पाणंडेय और रामवशिष्ठ पांडेय आदि ने कहा कि दो प्रखंडो के अधिकार क्षेत्र में प्रशासन की संवेदनहीनता की वजह से निरीह,गरीब और लाचार लोगों की जानें गंवानी पड़ रही हैं.ऐसा नहीं है कि स्वास्थ्य महकमा आया नहीं, लेकिन उचित इलाज और दवा के अभाव में डायरिया से मौतें हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें