17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

948 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

करगहर.थाना क्षेत्र के बहेरा गांव मे शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर हरियाणा निर्मित 750 एमएल के 948 बोतल शराब बरामद की. इस धंधे से जुड़े पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गांव में चल रहे शराब के धंधे के बारे […]

करगहर.थाना क्षेत्र के बहेरा गांव मे शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर हरियाणा निर्मित 750 एमएल के 948 बोतल शराब बरामद की. इस धंधे से जुड़े पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गांव में चल रहे शराब के धंधे के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी. इसके आलोक में बहेरा गांव निवासी व पूर्व मुखिया प्रत्याशी कामता साह के पोल्ट्रीफार्म पर छापेमारी कर 948 बोतल शराब बरामद की गयी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कामता साह उसके बेटा राजेश कुमार व सासाराम निवासी अभिनव कुमार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बोरिंग के चेंबर से अंग्रेजी शराब बरामद:सासाराम. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धौडाढ़ गांव के बधार स्थित बोरिंग के चेंबर से 28 पेटी अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद की है.
थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह ने बताया कि खुफिया इनपुट पर धौडाढ़ गांव के वीरेंद्र सिंह की बोरिंग से पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. हालांकि वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.आठ लोग एक सिडिंकेट बना शराब का धंधा कर रहें है. पंजाब हरियाणा,दिल्ली, उत्तरप्रदेश व झारखंड से शराब लाकर बेचते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें