Advertisement
मिट्टी की दीवार गिरी दबने से गयी जान
रोहतास के राजपुर के बिशुनपुर गांव की घटना राजपुर : रोहतास जिले के राजपुर के बघैला थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव में बुधवार की रात मिट्टी की एक दीवार के ढहने से दब कर बंगाली महतो (55) नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी देते हुए ग्रामीण पंकज लाल व मुखिया के पति सुनील […]
रोहतास के राजपुर के बिशुनपुर गांव की घटना
राजपुर : रोहतास जिले के राजपुर के बघैला थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव में बुधवार की रात मिट्टी की एक दीवार के ढहने से दब कर बंगाली महतो (55) नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
जानकारी देते हुए ग्रामीण पंकज लाल व मुखिया के पति सुनील कुमार ने बताया कि लगातार बारिश से दीवार कमजोर हो गयी थी. बुधवार की देर रात जब बंगाली महतो सो रहे थे, उसी दौरान दीवार उनके ऊपर गिर गयी. उस वक्त घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे. लोगों ने बताया कि वह बेहद गरीब थे.
मौत के बाद परिवार सदमे में है. ग्रामीणों व परिजनों ने बीडीओ से आपदा राहत मद से मदद देने की गुहार लगायी है. मृतक की पत्नी लखराजो देवी ने बताया कि सात बेटे-बेटियों समेत पूरे परिवार की जिम्मेदारी को किसीतरह से मेहनत मजदूरी कर वही संभाल रहे थे. अभी चार माह पहले ही बड़े बेटे की सीआरपीएफ में नौकरी लगी. वह अभी ट्रेनिंग में है.
हादसे के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच करायी जा रही है. परिजनों को सरकारी मदद दिलायी जायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement