लुधियाना से ट्रेन से आ रहा था अपने गांव
Advertisement
संदिग्ध हालात में युवक की मौत, प्राथमिकी दर्ज
लुधियाना से ट्रेन से आ रहा था अपने गांव दिनारा : प्रखंड अंतर्गत नटवार थाना के जगदीशपुर गांव के एक युवक की संदेहात्मक स्थिति में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. नटवार थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी वशिष्ठ सिंह के 18 वर्षीय बेटा कमलेश कुमार कुछ […]
दिनारा : प्रखंड अंतर्गत नटवार थाना के जगदीशपुर गांव के एक युवक की संदेहात्मक स्थिति में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. नटवार थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी वशिष्ठ सिंह के 18 वर्षीय बेटा कमलेश कुमार कुछ दिन पहले लुधियाना पंजाब में कमाने के लिए गया था. वह लुधियाना से गांव आने के लिए गाड़ी पकड़ लिया था. बनारस आकर अपने घर वाले को बनारस पहुंचने की जानकारी दिया कि हम बनारस आ गये हैं.
कुछ घंटे बाद उसके घरवालों को उसके एक दोस्त ने फोन कर बताया कि वह बीमार हो गया है. इसके बाद उसकी मौत हो गयी. वहीं मृतक के दादा लाली सिंह ने हत्या करने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. जिसमें मृतक के दोस्त नितेश सिंह, पटनवां मुस्फिल थाना सासाराम एवं लल्लू कुमार व सोनू कुमार दोनों गांव जगदीशपुर को अभियुक्त बनाया गया है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके दोस्तों का कहना हैं कि मृतक द्वारा उन लोगों को फोन कर बुलाया गया था. जिसके बाद हमलोग ले आने के लिए गये थे. उसकी तबीयत खराब हो गयी सासाराम स्टेशन पर गोद में लेकर उतारा गया. जिसके बाद कमलेश की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला का खुलासा संभव होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement