12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच में मिली गड़बड़ी, पूिर्णया जिले के दो पेट्रोल पंप सील

जिलाधिकारी के निर्देश पर पेट्रोल पंपों की जांच शुरू पांच सदस्यीय कमेटी कर रही पंपों की जांच पूर्णिया : अगर आप पेट्रोल पंपों के मीटर पर यकीन कर पेट्रोल-डीजल ले रहे हैं, तो सावधान हो जाइये. यकीन मानिये कि मीटर में कुछ और है और माप उससे कम हो सकता है. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल […]

जिलाधिकारी के निर्देश पर पेट्रोल पंपों की जांच शुरू

पांच सदस्यीय कमेटी कर रही पंपों की जांच
पूर्णिया : अगर आप पेट्रोल पंपों के मीटर पर यकीन कर पेट्रोल-डीजल ले रहे हैं, तो सावधान हो जाइये. यकीन मानिये कि मीटर में कुछ और है और माप उससे कम हो सकता है. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के निर्देश पर शुरू हुई पंपों की जांच में यह खुलासा है. गड़बड़ी पाये जाने पर दो पंपों को शनिवार को सील कर दिया गया है. इन पंप संचालकों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई तय है. प्रशासन की छापेमारी से पंप संचालकों में हड़कंप मच गया है. शुक्रवार को धमदाहा प्रखंड मुख्यालय में दो पेट्रोल पंप की जांच हुई थी.
डीएम के निर्देश पर दंडाधिकारी बालेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गयी है. इस टीम में मापतौल विभाग के उप नियंत्रक प्रभाकर भारती, निरीक्षक हरेराम सिंह, भारत पेट्रोलियम के सेल्स मैनेजर सी एम चावला, आइओसी के सेल्स मैनेजर साकेत सौरभ शामिल थे. शनिवार तक सात पेट्रोल पंपों की जांच पूरी कर ली गयी है. इनमें से दो पेट्रोल पंप चंपानगर और बाघमारा में जांच में गड़बड़ियां
पायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें