10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत्स्यजीवी सहयोग समिति का 29 जून व 11 जुलाई को चुनाव

पूर्णिया : मत्स्यजीवी सहयोग समिति का निर्वाचन पूर्णिया जिला के 13 प्रखंडों में दो चरणों में कराया जायेगा. इस चुनाव से श्रीनगर प्रखंड को अलग रखा गया है. निर्वाचन में अध्यक्ष, सचिव एवं प्रबंध समिति के 11 सदस्यों का निर्वाचन सदस्य मतदाता द्वारा किया जायेगा. सदस्यों में पांच स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित है. प्रथम […]

पूर्णिया : मत्स्यजीवी सहयोग समिति का निर्वाचन पूर्णिया जिला के 13 प्रखंडों में दो चरणों में कराया जायेगा. इस चुनाव से श्रीनगर प्रखंड को अलग रखा गया है. निर्वाचन में अध्यक्ष, सचिव एवं प्रबंध समिति के 11 सदस्यों का निर्वाचन सदस्य मतदाता द्वारा किया जायेगा. सदस्यों में पांच स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित है.

प्रथम चरण में धमदाहा, रूपौली, डगरूआ, जलालगढ़, बीकोठी, बायसी एवं अमौर प्रखंड तथा द्वितीय चरण में बैसा, बनमनखी, कसबा, केनगर, पूर्णिया पूर्व एवं भवानीपुर प्रखंडों में समितियों का निर्वाचन होगा. स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव की तैयारी हेतु शनिवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त रामशंकर की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.

29 जून और 11 जुलाई को होगा मतदान : प्रथम चरण के लिए 16 जून से नामांकन आरंभ होगा. 17 जून को संवीक्षा होगी और 19 जून को अभ्यर्थिता वापसी की तिथि निर्धारित है और इसी दिन प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा. 29 जून को मतदान होगा जो सुबह 7:00 बजे से आरंभ होकर दोपहर 03 बजे तक जारी रहेगा. अगले दिन मतगणना की तिथि निर्धारित है. द्वितीय चरण के लिए 01 जुलाई को नामांकन, 03 जुलाई को संवीक्षा, 04 जुलाई को अभ्यर्थिता वापसी एवं चुनाव चिह्न का आवंटन तथा 11 जुलाई को मतदान की तिथि निर्धारित है. वहीं अगले दिन मतगणना होगी.
सबसे अधिक रूपौली में मतदाता : पूर्णिया पूर्व प्रखंड में 1723, डगरूआ में 1624, बायसी में 560, अमौर में 734, बैसा में 243, केनगर में 890, कसबा में 833, जलालगढ़ में 392, बनमनखी में 129, बीकोठी में 129, धमदाहा में 116, भवानीपुर में 341 एवं रूपौली में 4619 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. निर्वाचन हेतु विभिन्न प्रखंडों में कुल 26 मतदान केंद्र बनाये जा रहे है. सर्वाधिक 7 मतदान केंद्र रूपौली प्रखंड में बनाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें