मवि कौशिकीपुर के छात्रों ने खोली अधिकारियों की पोल
Advertisement
छात्रों को दूसरे जिले के हाइस्कूल में भेजने का चल रहा खेल
मवि कौशिकीपुर के छात्रों ने खोली अधिकारियों की पोल आरडीडी ने नजदीकी उवि में दाखिला सुनिश्चित कराने का दिया आदेश पूर्णिया : आठवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को जिले के निकटवर्ती हाइस्कूल में दाखिला लेने के लिए प्रोत्साहित करने की बजाय उन्हें दूसरे जिले भेजने का खेल चल रहा है. इस खेल से अनजान जिले के छात्र-छात्राएं […]
आरडीडी ने नजदीकी उवि में दाखिला सुनिश्चित कराने का दिया आदेश
पूर्णिया : आठवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को जिले के निकटवर्ती हाइस्कूल में दाखिला लेने के लिए प्रोत्साहित करने की बजाय उन्हें दूसरे जिले भेजने का खेल चल रहा है. इस खेल से अनजान जिले के छात्र-छात्राएं नौवीं में दाखिले के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. इस खेल का खुलासा उस वक्त हुआ जब जिले के रुपौली प्रखंड के मध्य विद्यालय कौशिकीपुर के आठवीं पास छात्र-छात्राओं ने आरडीडी डा. चंद्रप्रकाश झा के समक्ष गुहार लगायी. 50 किलोमीटर दूर से आये इन बच्चों की पीड़ा सुनकर आरडीडी भौंचक्क रह गये. आरडीडी ने जिलांतर्गत निकटवर्ती हाइस्कूल के बारे में जानकारी मांगी और वहां दाखिला कराने का निर्देश दिया.
इस संबंध में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कुंदन कुमार ने बताया कि जिले में 132 उत्क्रमित उच्च विद्यालय हैं. रुपौली प्रखंड के कोयली सिमरा पूरब पंचायत में उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिमरा है . इसी पंचायत में कौशिकीपुर गांव भी है. जब बीइओ जयकुमार यादव से पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि मध्य विद्यालय कौशिकीपुर का निकटवर्ती हाइस्कूल उउवि सिमरा है. उन्होंने बताया कि जो बच्चे नौवीं में दाखिले के इच्छुक हैं उनका इसी हाइस्कूल में नामांकन करा दिया जायेगा.
बगैर पड़ताल के काउंटर साइन के लिए डीइओ कार्यालय में टीसी जमा : लगभग 50 किमी का सफर कर मध्य विद्यालय कौशिकीपुर के दो दर्जन छात्र-छात्राएं शुक्रवार को पूर्वाह्न में ही डीइओ कार्यालय आ गये थे. इन छात्रों ने बताया कि मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मधु कुमार ने बताया कि आसपास कोई हाइस्कूल नहीं है. उच्च विद्यालय टीकापट्टी 10 किमी से अधिक दूर है. इसलिए कटिहार जिले के उच्च विद्यालय कुरसेला में दाखिला लेना होगा. जब बच्चे उच्च विद्यालय कुरसेला गये तो उन्हें पूर्णिया डीइओ से टीसी पर काउंटर साइन कराकर लाने के लिये कहा गया. हैरानी की बात यह है कि निकटवर्ती हाइस्कूल के बारे में बगैर छानबीन किये काउंटर साइन कराने के लिए इन बच्चों के टीसी आवेदन के साथ डीइओ मिथिलेश प्रसाद के निर्देश पर जमा भी ले लिये गये. इन बच्चों को सोमवार को फिर बुलाया गया है.
बीइओ की जानकारी में बच्चों को भेजा गया डीइओ कार्यालय
मध्य विद्यालय कौशिकीपुर के प्रधानाध्यापक मधु कुमार ने इन बच्चों के मामले की जानकारी बीइओ को दी थी. बीइओ को यह भी जानकारी थी कि टीसी पर काउंटर साइन कराने के लिए छात्र-छात्राओं को डीइओ कार्यालय भेजा गया है. इस बात की पुष्टि खुद बीइओ जयकुमार यादव ने की है. बीइओ ने बताया कि उउवि सिमरा के भवन का निर्माण नहीं हुआ है इसलिए उन्होंने बच्चों को उवि कुरसेला भेजने पर सहमति जतायी. जब उन्हें बताया गया कि डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कुंदन कुमार उक्त हाइस्कूल को क्रियाशील बता रहे हैं तब उन्होंने वहीं नामांकन कराने की बात कही. इससे साफ पता चलता है कि बच्चों के भविष्य के बारे में जिले के शिक्षा अधिकारी कितनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement