तैयारी. पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा का रिहर्सल
Advertisement
काफिला 12 मिनट में पहुंचा एयरपोर्ट से सदर अस्पताल
तैयारी. पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा का रिहर्सल पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं. चार दिन पूर्व से ही चूनापुर हवाई अड्डा व उसके आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन व एसपीजी ने बुधवार की सुबह रिहर्सल भी किया. एसपीजी ने आइसीयू […]
पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं. चार दिन पूर्व से ही चूनापुर हवाई अड्डा व उसके आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन व एसपीजी ने बुधवार की सुबह रिहर्सल भी किया. एसपीजी ने आइसीयू का भी जायजा लिया
पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन को लेकर जिला प्रशासन व एसपीजी सुरक्षा पदाधिकारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रधानमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम 06 अप्रैल गुरुवार को
अपराह्न 11:30 बजे पूर्णिया के चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा विशेष विमान से पहुंचेंगे. वहां से वे हेलीकॉप्टर से साहेबगंज के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री पुन: दोपहर 2:30 बजे साहेबगंज से चूनापुर पहुंच कर 2:35 बजे विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. लिहाजा पीएम के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कर रखी है. इस बाबत बुधवार को सुरक्षा से जुड़ा रिहर्सल भी हुआ.
चार जवानों को आइसीयू में रखा गया
आपात स्थिति से निबटने के लिए सदर अस्पताल के आइसीयू वार्ड को दुरुस्त किया गया है. एसपीजी के अधिकारी ने आइसीयू का जायजा लिया. कमरे की साफ-सफाई से लेकर पर्याप्त दवाइयों की व्यवस्था की पड़ताल की गयी. प्रधानमंत्री के ब्लड ग्रुप के 04 जवानों को आईसीयू में रखा गया है. जिला प्रशासन ने सिविल सर्जन को सदर अस्पताल की तमाम तरह की व्यवस्था की जिम्मेवारी सौंपी है.
बढ़ायी गयी सैन्य हवाई अड्डे की सुरक्षा : प्रधानमंत्री के आगमन से चार दिन पूर्व से ही चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. हवाई अड्डे के अंदर वायु सेना के अधिकारी व जवान सुरक्षा में तैनात किये गये हैं. हवाई अड्डे के बाहर सभी दिशाओं में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. आसपास की थाना पुलिस रात्रि गश्ती दो दिनों से कर रही है.
हर आपात स्थिति से निबटने की मुकम्मल व्यवस्था
एसपीजी ने संभाली कमान
प्रधानमंत्री के आगमन पर किसी प्रकार की आपात स्थिति से निबटने के लिए बुधवार की सुबह रिहर्सल किया गया. प्रधानमंत्री के सुरक्षाकर्मी व जिला प्रशासन सहित पुलिस पदाधिकारियों के वाहनों का काफिला चूनापुर एयरपोर्ट से सुबह 8:30 बजे सदर अस्पताल के लिए प्रस्थान किया, जो 12 मिनट में सदर अस्पताल पहुंचा. काफिले में एसपीजी के एआइजी सूबे सिंह, एडीएम डाॅ रवींद्र कुमार सहित जिले के सभी एसडीओ व एसडीपीओ शामिल थे. इसके अलावा यातायात थानाध्यक्ष, केहाट थानाध्यक्ष, मधुबनी टीओपी अध्यक्ष, केनगर थानाध्यक्ष सदल बल मौजूद थे. चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा मोड़, वनभाग चौक, काली स्थान चौक, मझली चौक मधुबनी बाजार चौक, थाना चौक, गिरजा चौक, फोर्ड कंपनी चौक पर पुलिस बलों की तैनाती के साथ बैरियर भी लगाये गये हैं. एक सप्ताह पूर्व एसपीजी के अधिकारी पूर्णिया पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. खुफिया दस्ता को भी तैनात किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement