12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप संचालक नहीं ले रहे 10 का सिक्का

पूर्णिया : पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी की मनमानी एक बार फिर सिक्के के मामले में सामने आने लगी है. बीते दो दिनों से पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी पर 10 रुपये का सिक्का लेने से इनकार किया जा रहा है. एक तरफ दो दिनों से शहर के अधिकांश एटीएम बिना नोट के खाली पड़े […]

पूर्णिया : पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी की मनमानी एक बार फिर सिक्के के मामले में सामने आने लगी है. बीते दो दिनों से पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी पर 10 रुपये का सिक्का लेने से इनकार किया जा रहा है. एक तरफ दो दिनों से शहर के अधिकांश एटीएम बिना नोट के खाली पड़े हैं तो दूसरी तरफ विपरीत परिस्थिति में काम आने वाला सिक्का भी बहरहाल लेने से इनकार किया जा रहा है.

इस वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल नोटबंदी के समय आरबीआई ने काफी संख्या में नोट के बदले 10 रूपये का सिक्का जारी किया था. बैंकों ने भी ग्राहकों को ज्यादातर सिक्का ही निर्गत किया था. वही सिक्का अब बाजार में दौड़ लगा रही है. लेकिन एक बार फिर वही 10 रूपये का सिक्का अब लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है.

दरअसल अचानक ही पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी संचालकों द्वारा 10 रूपये का सिक्का लेने में आनाकानी की जा रही है. बताया जाता है कि कई पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी ने अपने प्रतिष्ठान के बाहर नोटिस चिपका कर इस बात की सूचना दी है कि 10 रूपये का सिक्का स्वीकार नहीं किया जायेगा. नोटिस में कहा गया है कि बैंक द्वारा सिक्का नहीं लिया जा रहा है. हालांकि सिक्का क्यों नहीं लिया जा रहा है, इस बात की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. न ही मौखिक रूप से इस बाबत कोई बोलने के लिए तैयार है. इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को ग्राहक और पेट्रोल पंप कर्मी के बीच सिक्के को लेकर कई जगह तू-तू-मैं-मैं होते देखा गया. बात बढ़ने पर बाद में इस नोटिस को प्रतिष्ठान से हटा दिया गया, लेकिन 10 के सिक्के लेने से इनकार ही किया जाता रहा.
कहते हैं एलडीएम
एसबीआइ के एलडीएम किशोर कुमार साह ने कहा कि 10 रुपये का सिक्का लेने से बैंक ने कभी भी इनकार नहीं किया है. प्रतिष्ठानों में यदि नोटिस चिपकाया गया है तो यह पूरी तरह गलत है. मामले की जांच करायी जायेगी और कार्रवाई की जायेगी. क्योंकि सरकार द्वारा जारी नोट और सिक्का लेने से इनकार करना कानूनन अपराध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें