जलालगढ़ : सोमवार को कालाजार दवा छिड़काव कर्मियों ने पीएचसी में धरना दिया. कर्मियों ने बताया कि पिछले वर्ष 6 दल छिड़काव के काम में लगे थे. लेकिन इस बार इसमें 5 दल को ही लगाया जा रहा है. कर्मी अपनी एकजुटता दिखाते हुए पीएचसी व जिला स्वास्थ्य समिति के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कहा सभी 6 दल काम करेगा नहीं तो काम नहीं करेंगे. बीडीओ जगत नारायण मिश्र ने पीएचसी पहुंचकर कर्मियों को शांत किया और काम करने की बात कही.
कर्मी अपनी मांग पर अडिग रहे जिसे देख बीडीओ ने जिला स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को जानकारी दी. दोपहर बाद जिला संक्रमण नियंत्रक सह डीएमओ डा सी एम सिंह छिड़काव कर्मी से मिले. उन्होंने कर्मियों की बात सुन आश्वासन दिया कि 5 दल के कर्मी अभी काम शुरू कर दें. शेष एक दल के कर्मी को दो से तीन दिन में जिला के अंदर कहीं भी काम पर लगा दिया जायेगा. यह भी कहा कि यह भारत सरकार का कार्यक्रम है. इसे हर हाल में मिल कर सफल बनाना हमारी जवाबदेही है. आश्वासन के बाद 5 दल के छिड़काव कर्मी ने काम शुरू किया.