Advertisement
शाखा प्रबंधक बता खाते से उड़ाये 54 हजार रुपये
रूपौली : भोले-भाले बैंक ग्राहकों से ठगी का दौर जारी है. इस क्रम में प्रखंड के भौवा प्रबल पंचायत के जंगल टोला निवासी टैनी मंडल के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 53 हजार 980 रुपये उड़ा दिया. साइबर क्राइम के शिकार श्री मंडल ठगी का मामला दर्ज कराने के लिए टीकापट्टी थाना व मोहनपुर ओपी […]
रूपौली : भोले-भाले बैंक ग्राहकों से ठगी का दौर जारी है. इस क्रम में प्रखंड के भौवा प्रबल पंचायत के जंगल टोला निवासी टैनी मंडल के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 53 हजार 980 रुपये उड़ा दिया.
साइबर क्राइम के शिकार श्री मंडल ठगी का मामला दर्ज कराने के लिए टीकापट्टी थाना व मोहनपुर ओपी का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन मामला दर्ज नहीं हो सका है. खाते से रकम की फर्जी निकासी 12 व 15 मार्च को की गयी है. इस घटना के बाद आर्थिक रूप से विपन्न श्री मंडल परेशान हैं. नोटबंदी के समय श्री मंडल ने तेलडीहा स्थित एसबीआइ के अपने खाता संख्या 33022944031 में 49 हजार रुपये जमा किया था.
श्री मंडल ने बताया कि 12 मार्च को उनके मोबाइल पर मोबाइल संख्या 7282924198 से फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने खुद को शाखा प्रबंधक बता कर उनके एटीएम कार्ड में गड़बड़ी की बात कही व उनका 16 अंक का एटीएम कार्ड नंबर पूछ लिया. इसके बाद फिर 15 मार्च को तीन बार अलग-अलग फोन नंबर 9083360902, 7808001120 व 8677005075 से फोन आया व खाते के बारे में पूछताछ की गयी. श्री मंडल को जब शक हुआ, तो उन्होंने ब्रांच पहुंच कर शाखा प्रबंधक से घटनाक्रम को बताया. तत्काल जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि उनके खाते से 53 हजार 980 रुपये की निकासी हो चुकी है.
उनके एकाउंट से 12 व 15 मार्च को पैसे की निकासी कर पेटीएम पर ट्रांसफर किया गया. तब खाते को शाखा प्रबंधक ने लॉक कर दिया और थाने में एफआइआर दर्ज कराने को कहा. टीकापट्टी पुलिस ने मामला दर्ज करने से यह कह कर पाला झाड़ लिया कि उनका मामला मोहनपुर ओपी में दर्ज होगा, क्योंकि श्री मंडल का निवास मोहनपुर ओपी क्षेत्र में आता है. श्री मंडल जब मोहनपुर ओपी पहुंचे, तो उन्हें टीकापट्टी थाने जाने की सलाह दी गयी, क्योंकि एलडीहा एसबीआइ टीकापट्टी थाना क्षेत्र में आता है. समाचार लिखे जाने तक मामले में एफआइआर दर्ज नहीं हो पायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement