जिला स्कूल के स्टेडियम भवन में बिहार बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय
Advertisement
छात्र यहां न आकर पहुंच रहे पटना स्थित बोर्ड कार्यालय
जिला स्कूल के स्टेडियम भवन में बिहार बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय पूर्णिया : उद्घाटन के एक महीने के बाद भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का क्षेत्रीय कार्यालय आवेदकों की बाट जोह रहा है. इस एक महीने में जिला स्कूल स्थित यह कार्यालय तरस गया है कि कोई आवेदक यहां आये और शुल्क जमा कर अपना […]
पूर्णिया : उद्घाटन के एक महीने के बाद भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का क्षेत्रीय कार्यालय आवेदकों की बाट जोह रहा है. इस एक महीने में जिला स्कूल स्थित यह कार्यालय तरस गया है कि कोई आवेदक यहां आये और शुल्क जमा कर अपना काम कराये. बोर्ड ने यह सोचकर प्रमंडल में दफ्तर खोला कि छात्रों को सुविधा होगी. मगर अभी भी छात्र क्षेत्रीय कार्यालय आने के बजाय सीधे पटना स्थित बोर्ड के दफ्तर जाना पसंद करते हैं.
सात दिन इंतजार नहीं करना चाहते छात्र
क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मी बताते हैं कि ऐसा नहीं है कि छात्र यहां काम कराने नहीं आते हैं. दिक्कत यह है कि उन्हें काम कराने की जल्दबाजी होती है. यहां से संशोधन कराने में हफ्तेभर का समय लग जाता है, जबकि छात्र किसी खास मकसद से सुधार के लिए आते हैं और उनके पास एक-दो दिनों से ज्यादा का वक्त नहीं रहता है.
सर्वर की समस्या बरकरार
कर्मचारी बताते हैं कि जब से क्षेत्रीय कार्यालय खुला है, तब से सर्वर की समस्या आ रही है. वर्ष 2014 व वर्ष 2015 के पहले का रिकॉर्ड खुलने में दिक्कत आ रही है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि बोर्ड ने सर्वर में कुछ बदलाव किया है. एक-दो दिनों में सर्वर की समस्या दूर हो जाने की संभावना है.
जानकारी के अभाव में बैरंग लौट रहे छात्र
क्षेत्रीय कार्यालय में काम करने की सीमा है. यहां से प्रमाण पत्रों में स्पेलिंग में गलती जैसे सुधार संभव हैं. वर्ष 2005 से लेकर वर्ष 2016 तक के काम होते हैं. इसमें भी सभी साल के मैट्रिक व इंटर के प्रमाण पत्रों का काम नहीं हो रहा है. अभी वर्ष 2017 के काम नहीं हो रहे हैं और ज्यादातर इसी साल के छात्र यहां आकर बैरंग लौट रहे हैं.
बाहर से रास्ता नहीं मिलने से भी समस्या
जिला स्कूल के स्टेडियम भवन में बिहार बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय खोला गया है. स्टेडियम भवन में प्रवेश के लिए सड़क की ओर से प्रवेश द्वार है. मगर प्रवेश द्वार के बजाय जिला स्कूल प्रशासन ने परिसर के अंदर से आने-जाने का रास्ता दिया है. इस वजह से इंटर व मैट्रिक परीक्षा के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय का कामकाज प्रभावित हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement