पूर्णिया : जिले में चल रही इंटर की परीक्षा जहां शांति और सौहार्द के साथ चल रही है वहीं दोनों पालियों से 383 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. हालांकि दोनों ही पालियों से 16 हजार तीन सौ 14 परीक्षार्थियों के लिए सीट आवंटित था. इनमें से 15 हजार 931 परीक्षार्थी शामिल हुए.
Advertisement
इंटर की परीक्षा में 383 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
पूर्णिया : जिले में चल रही इंटर की परीक्षा जहां शांति और सौहार्द के साथ चल रही है वहीं दोनों पालियों से 383 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. हालांकि दोनों ही पालियों से 16 हजार तीन सौ 14 परीक्षार्थियों के लिए सीट आवंटित था. इनमें से 15 हजार 931 परीक्षार्थी शामिल हुए. पिछले तीन दिनों […]
पिछले तीन दिनों से लगातार जारी इंटर की परीक्षा को कदाचारमुक्त संपनन होने का दावा करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला परीक्षा नियंत्रक मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि तीसरे दिन की इंटर की परीक्षा में 383 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं. पहली पाली में साइंस का फिजिक्स एवं कामर्स की परीक्षा थी. दूसरी पाली में इंटर आर्ट्स की इतिहास तथा वोकेशनल विषय की की परीक्षा थी. सभी सेंटरों पर परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी.
इससे पूर्व केंद्राधीक्षकों के माध्यम से परीक्षा से संबंधित सभी आचार संहिता से माइकिंग कराकर परीक्षार्थियों एवं वहां पहुंचे अभिभावकों को अवगत कराया. जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास पांच सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा का बखूबी पालन किया गया. जिला परीक्षा नियंत्रक श्री प्रसाद ने कहा कि सभी सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करायी गयी है.
कॉपी की हो रही बार-कोडिंग
परीक्षा के उपरांत सभी परीक्षार्थियों की कापी का बार-कोडिंग करवाया जा रहा है ताकि रीजल्ट प्रकाशन में कोई कठिनाई न हो. बार-कोडिंग से परीक्षा की कापी में किसी तरह की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश न बचे. परीक्षा केंद्र में प्रत्येक 25 छात्रों पर एक-एक वीक्षक की जवाबदेही दी गयी है. सभी केंद्रों का सतत निरीक्षण भी किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement