पूर्णिया : पुलिस ने अवैध लॉटरी कारोबारियों का परदाफाश कर लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य का लॉटरी टिकट बरामद किया है. इसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. सदर व बायसी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें पूर्णिया के रामबाग के सन्नी कुमार वर्मा के अलावा अन्य दो अररिया का विजय यादव उर्फ चिक्कू व मो कामरान उर्फ बबलू हैं. प्रभारी एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि सन्नी कुमार वर्मा लॉटरी कारोबार का मास्टरमाइंड है. लगभग एक करोड़ की लॉटरी बंगाल से बस से अररिया के फारबिसगंज ले जायी जा रही थी. लॉटरी की डिलिवरी फारबिसगंज के पंकज साह को
Advertisement
एक करोड़ की लॉटरी के साथ तीन गिरफ्तार
पूर्णिया : पुलिस ने अवैध लॉटरी कारोबारियों का परदाफाश कर लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य का लॉटरी टिकट बरामद किया है. इसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. सदर व बायसी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें पूर्णिया के रामबाग के सन्नी कुमार वर्मा के अलावा अन्य दो […]
करनी थी.
एक करोड़ की…
दो टाइगर मोबाइल के जवान निलंबित:
एसपी ने बताया कि दो टाइगर मोबाइल के जवान को संदेह के आधार पर निलंबित कर दिया गया है. इनमें मनीष कुमार पाल व जयराम कुमार हैं. बताया कि दोनों टाइगर मोबाइल के जवान की लॉटरी कारोबारियों के साथ संलिप्तता स्पष्ट नहीं हुई है. इस मामले में सदर एसडीपीओ को जांच के निर्देश दिये गये हैं. लॉटरी फारबिसगंज स्थित स्टेशन रोड निवासी पंकज कुमार साह डिलिवर होनी थी.
बस से जबरन उतारी गयी थी लॉटरी :
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के बरसौनी में बस को रुकवा कर चार लोगों ने लॉटरी टिकट के बंडल को जबरन उतरवा लिया था. इसके बाद पंकज साह से लॉटरी का सौदा 10 लाख में करने का खेल शुरू हुआ. बताया जाता है कि लॉटरी के टिकट बस से फारबिसगंज जाने की पूरी जानकारी सन्नी को थी. जानकार बताते हैं
कि सन्नी ने टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ बस से लॉटरी उतरवाने की योजना बनायी. इसके बाद लॉटरी टिकटों के सभी बंडल एक चार पहिया वाहन से ठिकाने लगा दिये गये. मामले के उजागर होते ही पुलिस दबिश के बाद सन्नी की गिरफ्तारी हुई. उसी की निशानदेही पर अजय यादव व कामरान पकड़े गये और गायब एक करोड़ की लॉटरी बरामद कर ली गयी.
संदेह के आधार पर दो टाइगर मोबाइल के जवान निलंबित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement