13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के उत्सव की साक्षी बनेगी पूरी दुनिया

पूर्णिया : मानव शृंखला कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए शुक्रवार को जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल एवं पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गयी. सभी पदाधिकारियों को […]

पूर्णिया : मानव शृंखला कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए शुक्रवार को जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल एवं पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गयी. सभी पदाधिकारियों को मानव शृंखला में शामिल अंतिम व्यक्ति की सकुशल घर वापसी के बाद ही अपना कर्त्तव्य स्थल छोड़ने का सख्त निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि नशामुक्त समाज का निर्माण हम सबों का दायित्व है. लिहाजा इस इस विशेष कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई भी कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. एसपी श्री तिवारी ने कहा कि मानव शृंखला में शामिल व्यक्तियों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
मुख्य व सहायक मानव शृंखला का मार्ग
मुख्य मानव शृंखला का निर्माण राष्ट्रीय उच्च पथ पर होगा. इसमें एनएच 31 पर दालकोला चेकपोस्ट से डगरूआ-जीरोमाइल-मरंगा-बायपास-हरदा होते हुए कटिहार जिला सीमा तक, एनएच 57 पर गुलाबबाग जीरोमाइल से अररिया जिला की सीमा तक, गुलाबबाग जीरोमाइल से लाइन बाजार-गिरजा चौक-मधुबनी-बनभाग चौक होते हुए एनएच 107 पर मधेपुरा जिला की सीमा तक मानव शृंखला का निर्माण होगा. इसके अलावा सहायक मानव शृंखला का निर्माण कटिहार जिला सीमा से रूपौली-भवानीपुर-धमदाहा होते हुए बनभाग चौक तक, धमदाहा से बीकोठी-सुखसेना होते हुए बनमनखी तक, गिरजा चौक पूर्णिया से श्रीनगर खोखा होते हुए अररिया जिला सीमा तक, बायसी चौक से अमौर-बैसा होते हुए किशनगंज जिला सीमा तक तथा खुश्कीबाग से बेलौरी-रानीपतरा-दीवानगंज होते हुए कटिहार जिला सीमा तक निर्माण होगा.
सांसद व विधायक होंगे मानव शृंखला में साझीदार : मानव शृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए न केवल प्रशासनिक स्तर पर, बल्कि राजनीतिक दलों द्वारा भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का ऐलान किया गया है. न केवल महागंठबंधन घटक दल के लोग, बल्कि भाजपा ने भी मानव शृंखला को नैतिक समर्थन दिया है.
सांसद संतोष कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ जीरोमाइल गुलाबबाग में मानव शृंखला का हिस्सा बनेंगे. विधायक लेसी सिंह भी अपने समर्थकों के साथ एनएच 31 पर गिरजा चौक पर मानव शृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मौजूद रहेंगी. सदर विधायक विजय खेमका जीरोमाइल पर मानव शृंखला में शामिल होंगे. इसके अलावा मेयर विभा कुमारी भी अपने सहयोगी वार्ड पार्षदों के साथ जीरोमाइल में मानव शृंखला का हिस्सा बनेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें