मद्य िनशेध अभियान. सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध शंखनाद है मानव शृंखला : जिलािधकारी
Advertisement
361 किमी लंबी बनेगी मानव शृंखला
मद्य िनशेध अभियान. सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध शंखनाद है मानव शृंखला : जिलािधकारी सामाजिक चेतना के इस कार्यक्रम में सबों की सहभागिता आवश्यक है. क्योंकि एक व्यक्ति अगर नशापान का आदि होता है तो न केवल उसका परिवार, बल्कि आसपास के लोग भी उससे प्रभावित होते हैं. पूर्णिया : 21 जनवरी को मानव श्रृंखला के […]
सामाजिक चेतना के इस कार्यक्रम में सबों की सहभागिता आवश्यक है. क्योंकि एक व्यक्ति अगर नशापान का आदि होता है तो न केवल उसका परिवार, बल्कि आसपास के लोग भी उससे प्रभावित होते हैं.
पूर्णिया : 21 जनवरी को मानव श्रृंखला के निर्माण के माध्यम से मदिरापान जैसी सामाजिक कुरीति के विरुद्ध समाज को सजग एवं सतर्क करने का यह कार्यक्रम शंखनाद है. सामाजिक चेतना के इस कार्यक्रम में सबों की सहभागिता आवश्यक है. क्योंकि एक व्यक्ति अगर नशापान का आदी होता है तो न केवल उसका परिवार, बल्कि आसपास के लोग भी उससे प्रभावित होते हैं. लिहाजा इस सामाजिक कुरीति को दूर करना सबों का कर्तव्य है. उक्त बातें जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में सदर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने सभी विद्यालय के प्रतिनिधि को मद्य निषेध के संबंध में सामाजिक चेतना लाने हेतु आयोजित किये जा रहे इस व्यापक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर शामिल होने का अनुरोध किया.
डीएम श्री पाल ने कहा कि मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण के तहत व्यापक जन जागरूकता लाने के लिए 21 जनवरी को संपूर्ण राज्य में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है. जिला में मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर 163 कि0मी0 लम्बी मुख्य मानव शृंखंला का निर्माण किया जायेगा. इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रखंडों में अलग-अलग 198 किमी लम्बे सब रूट पर सहायक मानव शृंखंला का निर्माण किया जायेगा. इस आयोजन में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने सभी विद्यालयों को वर्ग 5 एवं इससे ऊपर की कक्षा के छात्र-छात्राओं की सूची तैयार करने को कहा. सभी बच्चों के अभिभावकों को भी यथा संभव मानव श्रृंखला के निर्माण के इस अनूठे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विद्यालय प्रबंधन को अभिभावकों को उत्प्रेरित करने का अनुरोध किया. बैठक में उप विकास आयुक्त रामशंकर, अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवींद्र नाथ प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी मंसूर आलम सहित विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा प्रतिनिधि तथा कोचिंग संस्थानों के संचालक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement