अब्दुल जिला मुख्यालय स्थित प्रमंडलीय बस पड़ाव से किराये पर स्कॉर्पियो चलाता था.
Advertisement
कसबा के लापता युवक का शव सुपौल में मिला
अब्दुल जिला मुख्यालय स्थित प्रमंडलीय बस पड़ाव से किराये पर स्कॉर्पियो चलाता था. पूर्णिया/कसबा : सुपौल जिला अंतर्गत भपटियाही थाना क्षेत्र के माकैर गढ़िया चौक के समीप गुरुवार को एनएच 57 सड़क मार्ग के किनारे भपटियाही थाना पुलिस द्वारा एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान कसबा प्रखंड क्षेत्र के बेतौना निवासी […]
पूर्णिया/कसबा : सुपौल जिला अंतर्गत भपटियाही थाना क्षेत्र के माकैर गढ़िया चौक के समीप गुरुवार को एनएच 57 सड़क मार्ग के किनारे भपटियाही थाना पुलिस द्वारा एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान कसबा प्रखंड क्षेत्र के बेतौना निवासी मो सोहराब का पुत्र मो अब्दुल रहमान (22) के रूप में की गयी है. मृतक के चाचा मो इमारत अली ने भपटियाही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा से शव को प्राप्त किया. जिसके बाद शव उसके पैतृक घर लाया गया.
घटना के बाद से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि मृतक अब्दुल जिला मुख्यालय स्थित प्रमंडलीय बस पड़ाव से किराये पर अपनी स्कॉर्पियो चलाता था. मंगलवार को वह किराये पर ही गाड़ी लेकर मधेपुरा पहुंचा था. जिसकी सूचना परिजनों को भी दी गयी थी. रात करीब 09 बजे अपनी पत्नी से उसकी आखिरी बातचीत हुई. लेकिन रात 10 बजे उसका मोबाइल बंद हो गया. संभावना जतायी जा रही है कि अब्दुल की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगा दिया गया, वहीं अपराधी स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement