10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के शौकीन जायेंगे नेपाल व बंगाल

शराबबंदी. नये साल के जश्न के लिए युवा कर रहे हैं तैयारी, कमरे भी हो चुके हैं बुक कॉकटेल पार्टी और शानदार महफिल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ नये साल के जश्न मनाने वालों के लिए धरान, ईटहरी, विराटनगर के अलावा सिलीगुड़ी, गंगटोक और दार्जिलिंग में करीब 200 से अधिक कमरे होटलों में बुक किये […]

शराबबंदी. नये साल के जश्न के लिए युवा कर रहे हैं तैयारी, कमरे भी हो चुके हैं बुक

कॉकटेल पार्टी और शानदार महफिल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ नये साल के जश्न मनाने वालों के लिए धरान, ईटहरी, विराटनगर के अलावा सिलीगुड़ी, गंगटोक और दार्जिलिंग में करीब 200 से अधिक कमरे होटलों में बुक किये जा चुके हैं. पहाड़ी वादियों के बीच रेस्तरां या होटलों में शराब के शौकीनों की महफिल जमेगी.
पूर्णिया : नववर्ष 2017 अब दस्तक दे रहा है. नववर्ष की स्वागत की तैयारी लोग अपने-अपने अंदाज में अब तक करते रहे हैं. कोई घर में रह कर तो कोई परिजनों के साथ पिकनिक स्पॉट पहुंच कर अपने-अपने तरीके से नये साल का जश्न मनाते हैं, लेकिन रइसजादों और युवाओं की एक बड़ी फौज ऐसी भी है, जो अब तक अपने अंदाज में नववर्ष का स्वागत करते रहे हैं.
इनके लिए नववर्ष का मतलब मस्ती, शराब, नाच-गान, लांग ड्राइव आदि-आदि होता है. लेकिन अब पूर्ण शराबबंदी के बाद मस्ती का महत्वपूर्ण जरिया शराब ही नदारद होगा तो नये साल की मस्ती फीकी पड़नी तय मानी जा रही है. नये साल के स्वागत का अंदाज पुराने तेवर में ही बरकारार रहे, इसके लिए ऐसे लोगों द्वारा तैयारी आरंभ हो चुकी है. नेपाल के रानी, ईटहरी और धरान तथा बंगाल के सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग और गंगटोक की वादियों में जश्न की तैयारी चल रही है. इसके लिए बकायदा कमरे बुक हो चुके हैं और गाने-बजाने की भी तमाम व्यवस्था होटलों में हो चुकी है. इंतजार 31 दिसंबर का है, जब सूबे के दायरे से बाहर अल्कोहलिक जोन में नये वर्ष का पुराने अंदाज में स्वागत किया जायेगा.
शहर का बदला-बदला सा रहेगा नजारा
इस वर्ष शराबबंदी और नोटबंदी का असर नये साल के आगमन पर नजर आने की संभावना है. नोटबंदी हो या फिर शराबबंदी का असर, अब तक स्थानीय होटलों द्वारा नववर्ष के स्वागत में किसी प्रकार की तैयारी देखने को नहीं मिल रही है.
वहीं मिली जानकारी अनुसार अब तक किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा भी नववर्ष के स्वागत में होटलों को बुक नहीं कराया गया है. परिवार के साथ पार्कों और खुले स्थानों पर नये वर्ष का स्वागत करने वाले लोग अवश्य फिर एक बार पिकनिक मनाते नजर आयेंगे, लेकिन नोटबंदी की नजर भी न लग जाये, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. दूसरी ओर धनाढ्य और रइसजादों द्वारा नेपाल और गंगटोक की तैयारी से शहर का नजारा बदला-बदला रहना तय माना जा रहा है. बांकी जो शहर में रहेंगे वो नये साल का का जमकर मजा उठायेंगे.
नये साल में बंगाल जाना ही बेहतर
पूर्ण शराबबंदी के बाद पीने के बहाने खोजने वाले लोगों को निराशा हाथ लगी है. शराब जब आसानी से उपलब्ध होता था तो नये वर्ष के बहाने थोड़ी मस्ती हो जाती थी. लेकिन बदले हालात में जब शराब आसानी से उपलब्ध नहीं है तो विकल्प लोगों ने ढूंढ़ निकाला है. ऐसा नहीं है कि शहर में बंगाल से शराब की खेप नहीं पहुंचती है. लेकिन नये वर्ष के मद्देनजर संभव है कि पुलिस के साथ-साथ उत्पाद विभाग भी विशेष रूप से सक्रिय रहे, इसलिए ऐसे लोग कोई जोखिम उठाना नहीं चाह रहे हैं. शराब के शौकीन एक ऐसे ही शख्स ने कहा ‘ शराब तो अभी भी हम पी रहे हैं, लेकिन चोरी-छिपे. अब नये साल के मौके पर भी चोरी-छिपे ही पिये तो मजा नहीं आयेगा. यहां शराब पीना रिस्की है, पकड़े जाने पर अनावश्यक परेशानी होगी और छूटने के लिए सुविधा शुल्क भी पुलिस वालों को अलग से देना पड़ेगा. ऐसे में बंगाल जाना ही बेहतर है ‘ .
बिहारियों के लिए होटलों में विशेष पैकेज
कॉकटेल पार्टी और शानदार महफिल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ नये साल के जश्न मनाने वालों के लिए धरान, ईटहरी, विराटनगर के अलावा सिलीगुड़ी, गंगटोक और दार्जिलिंग में करीब 200 से अधिक कमरे अलग-अलग होटलों में बुक किये जा चुके हैं. पहाड़ी वादियों के बीच रेस्तरां या होटलों में शराब के शौकीनों की महफिल जमेगी. इन स्थानों पर सुरों की महफिल भी सजेगी. उपलब्ध जानकारी अनुसार बिहार में शराबबंदी को देखते हुए नेपाल और बंगाल के होटलों एवं रेस्तरां में ऐसे शौकीनों के लिए 31 दिसंबर और 01 जनवरी की रात में गीत-संगीत के साथ नववर्ष की पार्टी के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. होटल प्रबंधन द्वारा नववर्ष के मद्देनजर बिहार वासियों के लिए विशेष पैकेज की भी घोषणा की गयी है. मिली जानकारी अनुसार सिलीगुड़ी और गंगटोक के कुछ होटलों में तीन दिवसीय एक स्पेशल पैकेज मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें