मंगलवार की रात रामपुर परिहट के बालू टोला निवासी ऑटो चालक मो नसीम की हुई थी हत्या
Advertisement
नसीम हत्याकांड में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
मंगलवार की रात रामपुर परिहट के बालू टोला निवासी ऑटो चालक मो नसीम की हुई थी हत्या रूपौली : मंगलवार की रात रामपुर परिहट के वार्ड 9 के बालू टोला निवासी ऑटो चालक मो नसीम (42 वर्ष) की हत्या के मामले में मृतक के भाई आलम द्वारा रूपौली थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड […]
रूपौली : मंगलवार की रात रामपुर परिहट के वार्ड 9 के बालू टोला निवासी ऑटो चालक मो नसीम (42 वर्ष) की हत्या के मामले में मृतक के भाई आलम द्वारा रूपौली थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड संख्या 286/16 दर्ज करायी गयी है. बहरहाल परिजन भी नसीम का किसी से दुश्मनी होने की बात से इनकार कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस के लिए भी यह हत्या एक पहेली बनी हुई है. वहीं हत्या के समय ऑटो चला रहे मृतक के ग्रामीण चालक रहमान से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं ऑटो भाड़ा करने वाले अधेड़ व्यक्ति के साथ-साथ हत्या में शामिल बाइक सवार चारों अपराधियों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. दूसरी तरफ परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.
दो माह पहले नसीम ने खरीदी थी ऑटो
ग्रामीणों के अनुसार नसीम तीन भाइयों में बीच का भाई था. वह अपने परिवार का सबसे कर्मठ सदस्य माना जाता था. रोजी-रोटी के लिए उसने दो माह पहले ही ऑटो खरीदा था. वह निर्भीक भी था और इसी वजह से देर शाम तक रोजी-रोटी के जुगाड़ में ऑटो चलाने में व्यस्त रहता था. मंगलवार की देर शाम जब बिरौली चौक पर नसीम को ढोलबज्जा होते हुए कुरसेला जाने का रिजर्व सवारी मिला तो उसने देर रात वापसी के मद्देनजर गांव के ही चालक रहमान को साथ ले लिया था. हालांकि रास्ते में अलग-अलग समय पर जब दो बाइक पर सवार चार लोगों ने ऑटो को ओवर टेक किया तो रहमान को संदेह हुआ. इसके बाद रहमान ने ऑटो चलाने से इनकार कर दिया तो बाइक सवार लोगों ने रहमान के साथ मारपीट आरंभ कर दी. प्रतिरोध करने पर नसीम को गोली मार दी गयी. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि क्या नसीम की हत्या के लिए ही ऑटो को भाड़े पर लिया गया था. घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी इस दिशा में अब तक पुलिस को कोई सुराग हासिल नहीं हुआ है. बुधवार को पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया और भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही मामले का उद्भेदन हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement